
महाराष्ट्र में एमएनएस और बीजेपी की नजदीकियों से नाराज शिवसेना को मनाने के लिए बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को फोन कर उन्हें यह सुनिश्चित कराने की कोशिश की कि दोनों दलों के बीच 25 साल पुराना गठबंधन उनकी प्राथमिकता में है और इस पर कोई खतरा नहीं।
नाराज उद्धव को मनाने की कोशिशों के तहत महाराष्ट्र के प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने भी आज शाम शिवसेना प्रमुख के आवास पर उनसे मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद रूडी ने कहा, 'हमने उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पर उनसे मुलाकात की। यह मुलाकात बेहद ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। मैं यह कहना चाहता हूं कि शिवसेना एनडीए का एक अटूट हिस्सा है।'
इससे पहले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ बीजेपी की नजदीकी पर आक्रामक रख अख्तियार करते हुए आज बीजेपी से सफाई मांगी थी। बीजेपी के सामने सवाल रखते हुए उद्धव ने कहा कि कुछ लोग सत्ता में रहने के लिए कुछ भी करते हैं। हालांकि अपनी टिप्पणी में उन्होंने अपने चचेरे भाई राज का नाम नहीं लिया।
कुछ दिन पहले मनसे अध्यक्ष राज के साथ बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की मुलाकात की पृष्ठभूमि में उद्धव ने कहा, 'बीजेपी को स्पष्ट करना चाहिए कि महाराष्ट्र बीजेपी में फैसले लेने के लिए कौन अधिकृत है?' (शिवसेना के बीजेपी से सवाल)
गौरतलब एमएनएस ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह लोकसभा चुनावों में सभी सीटों पर शिवसेना के मुकाबले उम्मीदवार उतारेगी लेकिन प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी को समर्थन देगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं