विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2014

जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी बीजेपी, झारखंड में गठबंधन के विकल्प खुले : सूत्र

जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी बीजेपी, झारखंड में गठबंधन के विकल्प खुले : सूत्र
पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल चित्र)
नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने दोनों राज्यों में सरकार बनाने के मकसद से अपनी विशेष रणनीति तैयार की है।

बीजेपी झारखंड में मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के नाम का ऐलान पहले से नहीं करेगी। बीजेपी झारखंड में गठबंधन को लेकर सभी विकल्प खुले रखना चाहती है।

बीजेपी चाहती है कि राज्य में बाबूलाल मरांडी की पार्टी से गठबंधन हो जाए या फिर मरांडी की पार्टी का विलय बीजेपी में हो जाए। वहीं, जम्मू-कश्मीर में बीजेपी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी। हालांकि घाटी में पार्टी कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दे सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2014, झारखंड विधानसभा चुनाव 2014, भाजपा, बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन, Jammu-Kashmir Assembly Polls 2014, Jharkhand Assembly Polls 2014, BJP, Babulal Marandi, Hemant Soren, विधानसभा चुनाव 2014, Assembly Polls 2014