विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2014

बीजेपी ने अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी को खड़ा किया

बीजेपी ने अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी को खड़ा किया
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य सभा सांसद स्मृति ईरानी को अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार दिया है। इसके अलावा उसने रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील अजय अग्रवाल को टिकट दिया गया है।

इससे पहले अटकलें थीं कि पार्टी रायबरेली से उमा भारती को उम्मीदवार बना सकती है। सूत्रों ने कहा कि उमा रायबरेली से लड़ने के लिए अपनी झांसी सीट छोड़ने को तैयार नहीं थी और उन्हें दो सीटों से लड़ाने पर आमराय नहीं बनी।

राजधानी दिल्ली में सोमवार रात हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में काफी देर तक चले मंथन के बाद अमेठी से स्मृति को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया गया, वहीं रायबरेली की सीट अजय अग्रवाल के खाते में गई।

इस बैठक में नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली मौजूद थे। पार्टी ने उत्तर प्रदेश की बांदा लोकसभा सीट से भैरों प्रसाद मिश्र को टिकट देने का फैसला किया है।

भाजपा के महासचिव जेपी नड्डा ने कहा कि न्यू जस्टिस पार्टी के प्रमुख एसी शानमुगम तमिलनाडु में वेल्लोर संसदीय सीट से भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। समिति में यह भी फैसला किया गया कि उसके प्रदेश महासचिव करूप्पा एम मुरूगननथम तंजावुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि पार्टी आंध्र प्रदेश में तेदेपा के साथ गठबंधन के अंतिम दौर में है और इस मुददे पर कल तक कोई फैसला किया जाएगा।

अमेठी से टिकट जाने पर स्मृति ने कहा, 'परिवार के नाम पर, अमेठी की जनता को लंबे समय से विकास के फल से दूर रखा गया। मैं मानती हूं कि यह बहुत शर्मनाक है।' उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलाव आएगा।

गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले अमेठी में आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव प्रचार में जोरशोर से जुटे हैं और ऐसे में बीजेपी द्वारा स्मृति ईरानी को खड़ा करने से वहां का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, स्मृति ईरानी, अमेठी, राहुल गांधी, रायबरेली, सोनिया गांधी, अजय अग्रवाल, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, BJP, Smriti Irani, Amethi, Rahul Gandhi, Raebareli, Sonia Gandhi, Ajay Agarwal, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com