केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि महाराष्ट्र में गठबंधन के बारे में फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा। जावड़ेकर ने कहा, हमारा ध्यान सुशासन पर होगा। जहां तक दूसरे दलों के साथ गठबंधन का सवाल है, संसदीय बोर्ड इस बारे में निर्णय करेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राज्य में कांग्रेस और एनसीपी के खिलाफ संघर्ष किया था।
शिवसेना के साथ गठजोड़ की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कभी भी शिवसेना पर निशाना नहीं साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रचार के दौरान यह स्पष्ट कर दिया था।
महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी बीजेपी ने एनसीपी से गठजोड़ की संभावना को खारिज कर दिया। महाराष्ट्र से बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, हमने कांग्रेस और एनसीपी के खिलाफ उनके भ्रष्टाचार के विरोध में संघर्ष किया। हमने उनके भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम किया। एनसीपी से गठजोड़ करने का कोई सवाल ही नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी सरकार बनाने के लिए एनसीपी से सहयोग करेगी, उन्होंने कहा कि यह मतदाताओं का अपमान होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं