विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2014

'यासीन भटकल की रिहाई के लिए हो सकता है बीजेपी के बड़े नेताओं का अपहरण'

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को उसके बड़े नेताओं पर खतरा होने की बात कही है। पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने एक बयान में कहा कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की खुफिया जानकारी के मुताबिक भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर जान का खतरा है, लेकिन गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि उनके पास खतरे की कोई जानकारी नहीं है।

निर्मला सीतारमण ने कहा, वे (वरिष्ठ पार्टी नेता) देशभर में प्रचार अभियान कर रहे हैं, और हम गृहमंत्रालय से आग्रह करते हैं कि उचित कार्रवाई की जाए। मीडिया में भी इस प्रकार की ख़बरें है कि आतंकवादी सरगना यासीन भटकल की रिहाई की मांग करने के लिए बड़े नेताओं का अपहरण किया जा सकता है। निर्मला सीतारमण ने कहा, हम अपने नेताओं की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं।

निर्मला सीतारमण ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मतभेदों के बारे में पूछे जाने पर साफ इनकार करते हुए कहा, वह (आडवाणी) हमारी पार्टी के वरिष्ठतम नेता हैं... वही हमें यहां तक लाए हैं... कोई मतभेद नहीं हैं... हमारे सभी वरिष्ठ नेता उनसे बात कर रहे हैं, और सब कुछ शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया जाएगा...।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यासीन भटकल, निर्मला सीतारमण, आईबी, बीजेपी नेताओं का अपहरण, BJP Leaders Kidnapped, Yasin Bhatkal, IB
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com