विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2014

महाराष्ट्र में सम्मानजनक गठबंधन चाहती है शिवसेना, बीजेपी अल्पमत सरकार के पक्ष में : सूत्र

महाराष्ट्र में सम्मानजनक गठबंधन चाहती है शिवसेना, बीजेपी अल्पमत सरकार के पक्ष में : सूत्र
उद्धव ठाकरे और नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
मुंबई / नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना, बीजेपी से न्योते का इंतजार कर रही है। शिवसेना, बीजेपी के साथ सम्मानजनक गठबंधन के पक्ष में है, लेकिन बीजेपी अपना हाथ और कद दोनों ऊपर रखना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अल्पमत सरकार बनाने के पक्ष में है और पार्टी ने इस बीच कई निर्दलीय और छोटे दलों का समर्थन भी हासिल कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक शिवसेना, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का दखल चाहती है और वह उद्धव ठाकरे और नरेंद्र मोदी की आपस में मुलाकात के पक्ष में है। शिवसेना के दो नेता सुभाष देसाई और अनिल देसाई कल दिल्ली दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी महाराष्ट्र प्रभारी जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और लालकृष्ण आडवाणी से संपर्क किया।

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान शिवसेना नेता इस बात पर जोर दे रहे थे कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात सम्मानजनक स्थिति में हो। सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने अपनी तरफ से यह साफ कर दिया है कि सशर्त समर्थन नहीं चलेगा, जिसके बाद शिवसेना नेता आज सुबह की फ्लाइट से मुंबई लौट आए।

पार्टी को उम्मीद है कि आडवाणी शिवसेना को महाराष्ट्र की सत्ता में सम्मानजनक हिस्सा दिला सकेंगे। आज दोपहर मातोश्री पर उद्धव ठाकरे से शिवसेना नेता सुभाष देसाई और अनिल देसाई की मुलाकात होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, भाजपा, शिवसेना, नरेंद्र मोदी, उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री, Maharashtra Assembly Polls 2014, Shiv Sena, BJP, Narendra Modi, Uddhav Thackeray, Maharashtra CM