
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना, बीजेपी से न्योते का इंतजार कर रही है। शिवसेना, बीजेपी के साथ सम्मानजनक गठबंधन के पक्ष में है, लेकिन बीजेपी अपना हाथ और कद दोनों ऊपर रखना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अल्पमत सरकार बनाने के पक्ष में है और पार्टी ने इस बीच कई निर्दलीय और छोटे दलों का समर्थन भी हासिल कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक शिवसेना, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का दखल चाहती है और वह उद्धव ठाकरे और नरेंद्र मोदी की आपस में मुलाकात के पक्ष में है। शिवसेना के दो नेता सुभाष देसाई और अनिल देसाई कल दिल्ली दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी महाराष्ट्र प्रभारी जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और लालकृष्ण आडवाणी से संपर्क किया।
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान शिवसेना नेता इस बात पर जोर दे रहे थे कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात सम्मानजनक स्थिति में हो। सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने अपनी तरफ से यह साफ कर दिया है कि सशर्त समर्थन नहीं चलेगा, जिसके बाद शिवसेना नेता आज सुबह की फ्लाइट से मुंबई लौट आए।
पार्टी को उम्मीद है कि आडवाणी शिवसेना को महाराष्ट्र की सत्ता में सम्मानजनक हिस्सा दिला सकेंगे। आज दोपहर मातोश्री पर उद्धव ठाकरे से शिवसेना नेता सुभाष देसाई और अनिल देसाई की मुलाकात होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं