
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में आसन्न पराजय को भांपकर आम आदमी पार्टी (आप) को हराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
पटेल नगर, राजेंद्र नगर और करोल बाग विधानसभा क्षेत्रों में रैलियों में केजरीवाल ने कहा, 'भाजपा पहले अपने सांसदों, मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और आरएसएस के स्वयंसेवकों को भी लायी। अब सरकार मेरे खिलाफ साजिश रच रही है।'
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओं ने उनके खिलाफ अपने बयानों से राजनीति का स्तर नीचे गिराया है। उन्होंने कहा, 'नुपुर शर्मा ने मुझे बंदर कहा, किरण बेदी ने मुझे जहरीला बताया है। गाली-गलौज वाली राजनीति अच्छी नहीं है। न तो मैंने और न ही मेरी पार्टी ने कभी किसी को गाली दी है।'
उन्होंने आश्चर्य प्रकट किया कि क्यों भाजपा बलात्कार एवं छेड़खानी की बढ़ती घटनाएं और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है।
आप प्रमुख ने आरोप लगाया, 'वह सभी निचले स्तर की राजनीति में लगे हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं यहां मौजूद भाजपा समर्थकों से भी स्वार्थी बन जाने और अपने परिवार के बारे में सोचने का आह्वान करता हूं, क्योंकि आप सभी के लिए अपना रोज का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं