विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2014

बीजेपी ने टीडीपी के साथ करार के लिए तेज किए प्रयास

बीजेपी ने टीडीपी के साथ करार के लिए तेज किए प्रयास
नई दिल्ली:

बीजेपी ने आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडु की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के साथ करार करने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं और पार्टी के शीर्ष नेता चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात करने जा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक कि यह बैठक देर शाम होने की उम्मीद है, जिसके बाद बीजेपी संसदीय बोर्ड में इस पर चर्चा होगी। इस संबंध में भाजपा प्रमुख राजनाथ सिंह की आज ही नायडू से मुलाकात तय है।

इससे पहले बीजेपी और टीडीपी के बीच सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर बातचीत अटक जाने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने कल कहा था कि अगर टीडीपी ने 24 घंटे के भीतर अपना रुख साफ नहीं किया, तो पार्टी अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी।

तेलंगाना और सीमांध्र में सीटों की साझेदारी के मुद्दे पर टीडीपी से बातचीत में गतिरोध पैदा होने की बात स्वीकारते हुए नायडू ने कहा कि सोमवार को दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भविष्य के कदम पर फैसला किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, टीडीपी, चंद्रबाबू नायडु, तेलुगु देशम पार्टी, आंध्र प्रदेश, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, BJP, TDP, Chandrababu Naidu, Andhra Pradesh, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014