लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पार्टी की पंजाब इकाई में अंतर्कलह चरम पर है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस कार्यकारिणी समिति के सदस्य कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा और उनके भाई फतेह बाजवा ने अमृतसर में उनके चुनाव प्रचार में बाधा डालने की कोशिश की थी और शहर का दौरा करके लोगों को उनका विरोध करने को कहा था।
अमृतसर से सांसद चुने गए अमरिंदर ने कहा कि इस क्रम में उन्होंने फतेह को फोन किया था और उसे अमृतसर में उनके प्रचार के साथ छेड़छाड़ करने के खिलाफ चेतावनी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह पार्टी हित में अभी तक चुप रहे थे, लेकिन कुछ नेताओं को बिना कारण निशाना बनाए जाने और कोई गलती न होने के बावजूद आरोपी बनाए जाने के कारण उनको अब यह खुलासा करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
उन्होंने अनुशासनात्मक कार्रवाई कमेटी के चेयरमैन जीके चतरथ से सवाल किया है कि क्या वह प्रदेश कांग्रेस प्रधान और उसके भाई पर इस हरकत के लिए कोई कार्रवाई करेंगे।
कैप्टन अमरिंदर का आरोप है कि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों बाजवा भाई अमृतसर आए थे और उन्होंने लोगों से उनका विरोध करने या फिर कम से कम समर्थन न करने को कहा था। जिस बारे में पता चलने पर उन्होंने उसी वक्त फतेह बाजवा को फोन किया था और उन दोनों भाइयों को अमृतसर से दूरी बनाए रखने के लिए कहा था।
उन्होंने कहा कि यह दोनों भाई ज्यादा समय अमृतसर में रहे। फतेह का कहना था कि वह आराम कर रहे हैं, जबकि उसका भाई गुरदासपुर में है, जो वास्तव में अमृतसर में ही थे।
कैप्टन अमरिन्दर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अनुशासन लागू करने संबंधी दावे करने वाले चतरथ पर भी चुटकी लेते हुए सवाल किया है कि क्या वह बाजवा भाइयों पर भी ऐसी कार्रवाई करेंगे, जो उन्होंने दो पीसीसी उपाध्यक्षों पर करने की कोशिश की थी।
राज्य के इस पूर्व मुख्यमंत्री ने चतरथ को यह तर्क देकर न बचने की सलाह दी कि 2004 में उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए पंजाब में आई दो सीटों के बाद इस्तीफा क्यों नहीं दिया था। इस क्रम में सबसे पहली बात बतौर अनुशासनात्मक कार्रवाई कमेटी के चेयरमैन वह ऐसे सवाल करके खुद पार्टी नहीं बन सकते, जो कदम उन पर भारी पड़ सकते हैं।
दूसरी बात यह है कि कैसे चतरथ जान सकते हैं कि 2004 के नतीजों के बाद क्या हुआ था और उनके (कैप्टन अमरिंदर) और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के बीच क्या बातचीत हुई थी?
कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि चतरथ के शब्द और हरकतें साफतौर पर दर्शा रहे हैं कि वह किसके इशारे पर चल रहे हैं। वह अपने शब्दों पर बने रहें, जब तक यह गलत न साबित हो जाएं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं