आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को फैसला किया कि वह अपने नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करने की बजाय घर-घर जाकर लोगों को बताएगी कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आपराधिक मानहानि के मामले में क्यों मुचलका भरने की बजाय जेल जाना पसंद किया।
तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल से गुरुवार सुबह कई 'आप' नेताओं ने बातचीत के बाद यह निर्णय किया। 'आप' के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने कहा, अरविंद केजरीवाल से बातचीत के दौरान यह फैसला किया गया कि अपने नेता की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी कोई विरोध प्रदर्शन नहीं करेगी। इसकी बजाय वह घर-घर जाकर लोगों से संपर्क साधने की मुहिम चलाएगी। इस मुहिम में जनता को बताया जाएगा कि केजरीवाल जैसा व्यक्ति जो कि भ्रष्ट नहीं है और ईमानदार नेता है, क्यों जेल भेजा गया है।
केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार रात तिहाड़ जेल के बाहर 'आप' कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हुई थी। निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में योगेंद्र यादव, मनीष सिसोदिया सहित 59 'आप' कार्यकताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्हें अभी तक छोड़ा नहीं गया है।
केजरीवाल के बारे में पूछे जाने पर आशुतोष ने बताया कि उन्हें विपासना प्रकोष्ठ में रखा गया है और वह ठीक हैं। अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने अपनी पति का बचाव करते हुए कहा, वह कोई अपराधी नहीं हैं। जब वह लिखित आश्वासन देने को तैयार थे, तो मुचलका की रकम क्यों भरें। वह अपने पति के लिए वस्त्र और दवाएं लेकर उनसे मिलने तिहाड़ गई थीं।
बीजेपी नेता नितिन गडकरी की ओर से दायर आपराधिक मानहानि के मामले में केजरीवाल द्वारा मुचलका भरने से इनकार किए जाने पर दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को उन्हें 23 तारीख तक के लिए जेल भेज दिया। केजरीवाल का तर्क था कि मुचलका भरने का मतलब अपराध कबूलना होगा, जो उन्होंने नहीं किया।
सुनीता ने मीडिया द्वारा अपने पति के कदम को 'ड्रामा' बताने की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि मीडिया जिस तरह से पूरे मामले को पेश कर रहा है, वह गलत है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं