नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी के संयोजक और प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल को फरीदाबाद में रोड शो के दौरान काले झंडे दिखाए गए। इस पर मीडिया ने उनसे सवाल पूछा कि आख़िर क्यों आपको काले झंडे दिखाए गए।
जवाब में अरविंद केजरीवाल ने तो मीडिया से ही पूछ दिया कि आप ही बताएं कि आख़िर क्यों दिखाए गए काले झंडे। जब उन्हें बताया गया कि उन्होंने किसी विधायक को लोकसभा चुनाव में नहीं उतारने के अपने वादे को तोड़ दिया और इसी का विरोध हो रहा है, तो उन्हें बड़े ही हल्के अंदाज़ में कहा कि वादा तोड़ दिया तो क्या हुआ।
इतना ही नहीं, केजरीवाल का कहना है कि ऐसा करके उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, फरीदाबाद में विरोध, आम आदमी पार्टी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Arvind Kejriwal, Protest In Faridabad, Aam Admi Party, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014