नई दि्ल्ली:
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के खिलाफ अमृतसर सीट से कैप्टन अमरिंदर सिंह के चुनाव लड़ने के संकेत मिल रहे हैं।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस पार्टी ने अमृतसर सीट से कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम पर मुहर लगा दी है।
गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता है। उनकी छवि भी काफी साफ सुथरी है। माना जा रहा है कि वह अरुण जेटली को कड़ी चुनौती दे सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस सीट पर पिछले दो लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव जीतते आ रहे हैं, लेकिन इस बार पार्टी ने अरुण जेटली को टिकट देकर दांव खेला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमृतसर लोकसभा सीट, अरुण जेटली, कैप्टन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस भाजपा में टक्कर, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014, Arun Jaitley, Captain Amrinder Singh, Amritsar LS Seat