विज्ञापन
This Article is From May 12, 2014

लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी दौर का मतदान, मोदी, मुलायम, केजरीवाल मैदान में

लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी दौर का मतदान, मोदी, मुलायम, केजरीवाल मैदान में
नई दिल्ली:

7 अप्रैल से शुरू हुआ मतदान का दौर आज खत्म होने जा रहा है। अंतिम चरण में लोकसभा की 41 सीटों पर मतदान जारी है, जिनमें यूपी की 18 पश्चिम बंगाल की 17 और बिहार की छह सीटें शामिल हैं। आज के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा और कई दिग्गजों की किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी। सुरक्षित चुनाव के लिए आयोग की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इस दौर के चुनाव में सबकी नजर वाराणसी पर है, जहां से बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल और चुनाव मैदान में हैं और कांग्रेस ने इस सीट से स्थानीय उम्मीदवार अजय राय को टिकट दिया है। सभी की यह ख्वाहिश है कि काशी की गंगा में जो डुबकी लगे तो सीधे यमुना किनारे दिल्ली में ही उबरे और सत्ता पर काबिज हों।

इसके अलावा पूर्वांचल की ही आज़मगढ़ की सीट भी काफी हाईप्रोफाइल हो गई है, क्योंकि यहां से सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव चुनाव मैदान में हैं। बीजेपी ने उनके मुकाबले रमाकांत यादव को उतारा है।

इसके अलावा यूपी के डुमरियागंज से जगदंबिका पाल बीजेपी के उम्मीदवार हैं, जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं। वहीं कुशीनगर से कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह फिर से इसी सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

बिहार में आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद वैशाली से और केंद्रीय मंत्री अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर से चुनाव में खड़े हैं। वहीं पश्चिम बंगाल की बारासात सीट पर बीजेपी ने जादूगर पीसी सरकार जूनियर को टिकट दिया है।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की इस बड़ी कवायद का परिणाम 16 मई को सभी 543 सीटों की मतगणना के बाद सामने आएगा। चुनाव के पहले चरण में 7 अप्रैल को मतदान हुआ था और तब से लेकर आठ चरणों में 502 लोकसभा सीटों के लिए 66.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस बार मतदान के आकड़े ने सबसे अधिक मतदान के 1984 के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। 2009 में पिछले लोकसभा चुनाव में लगभग 58 प्रतिशत मतदान हुआ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com