विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2014

डीएमके प्रमुख करुणानिधि का बेटा अलागिरी पार्टी से निष्कासित

डीएमके प्रमुख करुणानिधि का बेटा अलागिरी पार्टी से निष्कासित
चेन्नई:

द्रमुख प्रमुख एम करुणानिधि ने अपने ज्येष्ठ पुत्र एवं निलंबित नेता एम के अलागिरी के पार्टी पर बार-बार किए जा रहे हमलों से नाराज होकर आज उन्हें पार्टी से निकाल दिया।

यह कड़ी कार्रवाई अलागिरी की ओर से द्रमुक नेताओं को बार बार निशाना बनाए जाने के बाद की गई है। अलागिरी विशेष तौर पर अपने छोटे भाई एम के स्टालिन और अन्य पर 24 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन एवं अन्य मुद्दों को लेकर हमले कर चुके हैं।

करुणानिधि ने कहा कि अलागिरी को निष्कासित करने का निर्णय मदुरै से सांसद अलागिरि के उस नोटिस का जवाब देने में असफल रहने के मद्देनजर आया है, जिसमें उनसे कथित अनुशासनहीनता के कृत्यों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया था। इसी के चलते उन्हें 24 जनवरी को पार्टी से निलंबित किया गया था।

करूणानिणि उस कार में बैठे हुए संवाददाताओं से बात कर रहे थे, जिसकी पिछली सीट पर स्टालिन बैठे हुए थे। उन्होंने कहा, महासचिव (अनबाझगन) और मैंने मामले पर चर्चा की और एक निर्णय किया। उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, डीएमके, अलागिरी, एमके करुणानिधि, DMK, Alagiri Dismissed, Alagiri, M Karunanidhi, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com