विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2014

आडवाणी ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन की वकालत की

आडवाणी ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन की वकालत की
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी और भाजपा के बीच दोबारा गठबंधन की वकालत की और कहा कि यह गठबंधन कभी टूटना नहीं चाहिए था। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर चल रही मतगणना में भाजपा बहुमत से पीछे है।

इन नतीजों को देखते हुए आडवाणी ने मीडियाकर्मियों से कहा, 'मुझे उम्मीद है कि भाजपा और शिवसेना मिलकर सरकार बनाएगी।'

उनका यह बयान हालांकि भाजपा के उनके कुछ सहयोगियों के गले नहीं उतर रहा है। आडवाणी ने कहा कि यह दुख की बात है कि 25 साल पुराना गठबंधन महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले टूट गया। लेकिन आडवाणी ने महाराष्ट्र में भाजपा के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावना खारिज कर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, महाराष्ट्र विधानसभ चुनाव 2014, विधानसभा चुनाव 2014, बीजेपी, लालकृष्ण आडवाणी, शिवसेना, विधानसभा चुनाव नतीजे, Maharashtra, Maharashtra Assembly Election 2014, Assembly Elections 2014, BJP, Lal Krishna Advani, Shivsena