विज्ञापन
This Article is From May 15, 2014

लालकृष्ण आडवाणी हो सकते हैं स्पीकर, सुषमा ने की बड़े मंत्रालय की मांग : भाजपा के सूत्र

लालकृष्ण आडवाणी हो सकते हैं स्पीकर, सुषमा ने की बड़े मंत्रालय की मांग : भाजपा के सूत्र
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

हाल में संपन्न चुनावों में जीत की उम्मीदों के बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह पार्टी के तमाम नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने और बढ़िया मंत्रालय पाने के लिए तमाम नेताओं में होड़ लगी है। ऐसे में कुछ नाराज वरिष्ठ नेताओं की मांगों की बात भी सामने आ रही है।

कहा जा रहा है कि लालकृष्ण आडवाणी ने नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार कर दिया है और साथ ही मांग की है कि उन्हें स्पीकर का पद दिया जाए। उधर, पार्टी में नरेंद्र मोदी की करीबी नहीं, कही जाने वाली सुषमा स्वराज ने भी अपनी मांग पार्टी प्रमुख तक पहुंचा दी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सुषमा स्वराज ने पार्टी तक यह संदेश पहुंचा दिया है कि वह नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में चार बड़े मंत्रालयों में से एक मंत्रालय का प्रभार चाह रही हैं। कहा जा रहा है कि सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय में से एक मंत्रालय दिए जाने की बात कही है।

सूत्र यहां तक बता रहे हैं कि पार्टी ने आडवाणी से आग्रह किया है कि वह सुषमा स्वराज को शांत करें।

सूत्र यह भी बता रहे हैं कि खुद नरेंद्र मोदी ने एनडीए के अध्यक्ष पद की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि पार्टी के प्रमुख राजनाथ सिंह बुधवार से ही पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं के अलावा आरएसएस के नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं और भावी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अफजल गुरु, सर्जन बरकती और इंजीनियर रशीद...कश्मीर के वोटरों के मन में क्या?
लालकृष्ण आडवाणी हो सकते हैं स्पीकर, सुषमा ने की बड़े मंत्रालय की मांग : भाजपा के सूत्र
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Next Article
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com