विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2014

'आप' का व्यापारियों के लिए घोषणापत्र जारी, केजरीवाल बोले, 'मैं बनिया हूं, धंधा करना जानता हूं'

'आप' का व्यापारियों के लिए घोषणापत्र जारी, केजरीवाल बोले, 'मैं बनिया हूं, धंधा करना जानता हूं'
अरविंद केजरीवाल का फाइल फोटो
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने खुद को 'बनिया' बताते हुए विधानसभा चुनावों से पहले कारोबारियों को लुभाने की कोशिश की है।

दिल्ली के नेहरु प्लेस रैली में केजरीवाल ने कारोबारियों के लिए कई कदम उठाने का वादा करते हुए कहा कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी कारोबार करने लायक माहौल बनाएगी और दिल्ली को देश में थोक बिक्री एवं वितरण के केंद्र के रूप में स्थापित करेगी।
नेहरू प्लेस में व्यापारियों को संबोधित करते अरविंद केजरीवाल

रैली में केजरीवाल ने कारोबारियों के लिए कई कदम उठाने का वादा करते हुए कहा कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी कारोबार करने लायक माहौल बनाएगी और दिल्ली को देश में थोक बिक्री एवं वितरण के केंद्र के रूप में स्थापित करेगी।

'आप' नेता ने खुद को 'बनिया' करार देते हुए कहा कि वह 'धंधा' समझते हैं। केजरीवाल ने कहा, 'मैं बनिया हूं और धंधा समझता हूं। हम चाहते हैं कि आप पूरी ईमानदारी से धंधा करें और कर चुकाएं।'

उन्होंने कहा, 'सरकार की तरफ से न्यूनतम दखल होगा। हमारी पार्टी की नीति है कि छापेमारी में न पड़कर कारोबारियों पर यकीन किया जाए। हमारी सरकार वैट के छापों और जबरन वसूली के रैकेट को खत्म करेगी और कारोबारियों के अनुकूल माहौल बनाएगी।'

दिल्ली में व्यापारी वर्ग को परंपरागत तौर पर बीजेपी का समर्थक माना जाता है, इसलिए केजरीवाल ने कहा कि "बीजेपी सरकार होते हुए दिल्ली में रोज़ 200 रेड व्यापारियों पर हो रही है जबकि उनकी सरकार के दौरान कोई रेड व्यापारी पर नहीं हुई।"

एक अनुमान के अनुसार दिल्ली में करीब 20 लाख व्यापारी हैं जो राजनीतिक समीकरण के लिहाज़ से अहम है, इसलिए आम आदमी पार्टी की इन पर खासी नज़र है।

आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली के व्यापारियों के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने आठ बिंदुओं के घोषणापत्र में यह दावे किए हैं -

1. छापेमारी बंद होगी
2. वैट का सरलीकरण होगा
3. वैट का रेट कम होगा, जिससे यहां व्यापार को बढ़ावा मिले
4. पार्टी ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ नहीं, इसकी जांच होगी कि कैसे माल सस्ता दे रहे हैं?
5. रिटेल में विदेशी निवेश नहीं होगा
6. लालफीताशाही हटेगी, एक हफ्ते में व्यापार की इजाज़त मिलेगी
7. व्यापारियों से पार्किंग के नाम पर लिये गए गलत पैसे की जांच होगी
8. टैक्स का एक हिस्सा वापिस बाजार के पास, विकास के लिए जाएगा (एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आप घोषणापत्र, आम आदमी पार्टी, शरद शर्मा, Arvind Kejriwal, AAP Manifesto, Aam Admi Party, Sharad Sharma