विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2014

आप पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया की कार पर कथित रूप से हमला

आप पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया की कार पर कथित रूप से हमला
साबरकांठा:

गुजरात दौरे पर गए आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया की कार पर भी हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि राज्य के साबरकांठा के हिम्मतनगर में मनीष की कार पर हमला हुआ है।

खुद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर अपनी कार पर हमले की जानकारी दी है। अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर इस बारे में लोगों को सूचना दी है। मनीष सिसोदिया ने इस हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।

मनीष ने ट्वीट में कहा, 'साबरकांठा के हिम्मतनगर में हमारी कार पर बीजेपी के गुंडों ने हमला किया है।'

मनीष ने एक और ट्वीट कर कहा कि बीजेपी नेता सोचते हैं कि वे गुजरात के भ्रष्टाचार को मेरी कार पर हमला करके छिपा लेंगे, लेकिन वे आम आदमी की ताकत को कम करके आंक रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनीष सिसौदिया, गुजरात में मनीष सिसौदिया, मनीष सिसौदिया की कार पर हमला, गुजरात में हमला, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Manish Sisodiya Car Attacked, Manish Sisodiya In Guajarat, General Elections 2014, Loksabha Polls 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com