
Today Current Affairs: करेंट अफेअर्स सीरीज में आज हम लेकर आए हैं आपके लिए वो जरूरी टॉपिक जिस पढ़कर आपको अच्छी नॉलेज होगी. अगर आप इसे रोजाना पढ़ते हैं तो आपके पास कुछ ही महीनों में एक अच्छा-खासा डेटा होगा. जो आपके नॉलेज और कॉन्फिडेंस दोनों को बढ़ाएगा. देश-दुनिया में हो रही घटनाओं के बारे में जानना बेहद जरूरी है. इससे आप आज के समय चल रहे फेक न्यूज से बच सकेंगे. आपकी सुबह प्रोडक्टिव चीजों से हो इसलिए हम लेकर आए हैं आपके लिए डेली करेंट अफेर्अस जो आपके सुबह के समय को प्रोडक्टिव बनाएगा.
1. भारतीय स्कवैश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने वर्ल्ड जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता. अनाहत ने यह पदक महिला एकल स्पर्धा में जीता. यह 15 सालों के इतिहास में भारत का पहला मेडल है.
2. दिव्या देशमुख ने फिडे महिला चेस वर्ल्ड कप का खिताब जीता. वे महिला शतरंज विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. इसके साथ ही वह भारत की चौथी महिला ग्रैंडमास्टर भी बनीं.
3. लोकसभा में अच्छे प्रदर्शन के लिए 17 सांसदों को संसद रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया. इस पुरस्कार के लिए चुने गए सांसदों में से सबसे ज्यादा 7 सांसद महाराष्ट्र राज्य से हैं.
4. भारत ने फिलीपींस में हुए इंटरनेशनल बायोलॉजी आलिंपयाड में 2 गोल्ड व 2 सिल्वर मेडल जीते. रुद्र पथानी और दांत सकरे ने गोल्ड और भव्या गुनवाल और सुब्रोजित ने रजत पदक जीते.
5. वैष्णवी अदकर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी बनीं. उन्होंने एकल में कांस्य पदक जीता. वैष्णवी 1979 के बाद पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय हैं.
6. एशिया क्रिकेट कप 2025 इस साल यूएई में आयोजित किया जाएगा इसकी मेजबानी भारत करेगा. यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं.
7. सरकार ने लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह को संसद टीवी का सीईओ नियुक्त किया. संसद टीवी एक सार्वजनिक प्रसारक है जो संसद की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करता है.
8. पाकिस्तान ने अमेरिका के सेंट्रल कमांड प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला को सबसे बड़े सैन्य सम्मान 'निशान-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया. उन्हें यह सम्मान पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ने दिया.
9. आरबीआई ने आर्थिक मामलों की सचिव अनुराधा ठाकुर को अपने केंद्रीय बोर्ड में नियुक्त करने की घोषणा की. वह अजय सेठ का स्थान लेंगी, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हुए थे.
10. पीएम मोदी ने तूतीकोरिन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. यह करीब 17 हजार वर्ग मीटर में फैला है. इसके साथ ही तमिलनाडु में 4800 करोड़ की परियोजनाएं शुरू की.
ये भी पढ़ें-HSSC CET Answer Key: हरियाणा सीईटी परीक्षा के लिए आंसर-की जारी, hssc.gov.in से करें डाउनलोड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं