
Today Current Affairs: करेंट अफअर्स की डेली सीरीज में हम आपके लिए लेकर आते हैं वो सभी जरूरी टॉपिक जो देश-दुनिया में चल रही है. इन ताजा जानकारी से आप अपडेट रहेंगे और आपकी नॉलेज भी काफी अच्छी होगी. आपकी नॉलेज भी बढ़ेगी. जनरल नॉलेज अच्छा होने से आपके अंदर अलग कॉन्फिडेंस आएगा, साथ ही आप किसी फेक न्यूज का शिकार नहीं होंगे. पढ़िए आज का करेंट अफेअर्स.
1. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) 1 अगस्त से नए नियम लागू करेगा. यूजर्स एक दिन में 50 से ज्यादा बार बैलेंस चेक नहीं कर सकेंगे. पेमेंट स्टेटस चेक करने की भी लिमिट तय होगी.
2. NCERT नए पाठ्यक्रमों में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन, ऑपरेशन सिंदूर को शामिल करेगी. इससे छात्र रक्षा, कूटनीति, अंतरिक्ष विज्ञान, सतत विकास में भारत की भूमिका समझेंगे.
3. इंग्लैंड की कप्तान नेटली स्किवर-बंट आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची. उन्होंने भारत की स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ दिया है। स्किवर-ब्रेट के 731 जबकि मंधाना के 728 रेटिंग पॉइंट्स हैं.
4. भारत ने जर्मनी के राइन-रूहर में हुए FISU वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में 12 पदक जीतकर 20वां स्थान हासिल किया. भारत को 2 स्वर्ण, 5 रजत और 5 कांस्य पदक मिले हैं.
5. तुर्किए ने इस्तांबुल में हुए 17वें अंतर्राष्ट्रीय रक्षा उद्योग मेले में 970 किलो वजनी सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम 'गजैप' लॉन्च किया. यह बम सबसे घातक पारंपरिक हथियार है.
6. इंग्लैंड ने यूईएफए महिला यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप जीत ली है. फाइनल में टीम ने स्पेन को पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया. इंग्लैंड ने लगातार दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है.
7. वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार कंपनी विन्फास्ट ने भारत में अपना पहला शोरूम सूरत (गुजरात) में खोला. भारत पहला देश बना, जहां VF6 और VF7 का राइट हैंड ड्राइव वर्जन लॉन्च किया गया है.
8. भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश में 'ड्रोन प्रहार' सैन्य अभ्यास किया, जिसमें युद्ध अभियानों में ड्रोन के इस्तेमाल की प्रेक्टिस हुई. ड्रोन से खुफिया जानकारी, निगरानी जासूसी जैसे कार्य किए गए.
9. टाइड, हेड एंड शोल्डर जैसे घरेलू उत्पाद बनाने वाली कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) ने शैलेश जेजुरिकर को CEO नियुक्त किया.वे 1 जनवरी 2026 से पद संभालेंगे। वे फिलहाल कंपनी के सीओओ हैं.
10. असम का काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान दुनिया में बाधों का तीसरा सबसे अधिक घनत्व वाला क्षेत्र बना, यहां हर 100 वर्ग किमी में 18 बाघ हैं। काजीरंगा कुल 148 बाधों का घर बन गया है.
ये भी पढ़ें-Today Current Affairs: कारगिल शहीदों के सम्मान में शौर्य वाटिका की स्थापना किस राज्य में की जाएगी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं