विज्ञापन

Elon Musk School: एलन मस्क के स्कूल में 1 घंटे की फीस लाखों में, यहां नहीं होती फिजिकल क्लासेस

एलन मस्क ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी शुरुआत की है. एलन मस्क का स्कूल दुनिया के हर स्कूलों से अलग है. जानिए फीस और एडमिशन प्रोसेस.

Elon Musk School: एलन मस्क के स्कूल में 1 घंटे की फीस लाखों में, यहां नहीं होती फिजिकल क्लासेस
नई दिल्ली:

Elon Musk School: स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी शुरुआत की है. एलन मस्क का स्कूल दुनिया के हर स्कूलों से अलग है. यहां पर थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल कामों पर फोकस किया जाता है. बच्चों को सीखने और जिज्ञासू बनाने के लिए उसी तरह से क्लासेस बनाए गए हैं. एलन मस्क के स्कूल का नाम है एस्ट्रा नोवा है (Astra Nova School), जहां पर ऑनलाइन पढ़ाई होती है. 

एक घंटे की फीस 2,200

ऑनलाइन चल रहे स्कूल जो अपने वर्चुअल मोड के बावजूद एक अद्वितीय लैब-प्रकार का वातावरण बनाता हैय एस्ट्रा नोवा स्कूल में पढ़ाई करने के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगा. क्योंकि यहां पर केवल एक घंटे की कक्षा के लिए शुल्क $2,200 है यानी जो भारतीय मुद्रा में 1.88 लाख रुपये से अधिक है. जानिए  Elon Musk के Astra Nova की क्या है खासियत. अगर लक्ष्य रटने की शिक्षा से आगे बढ़ना है और बच्चों को वास्तविक दुनिया की समस्या समाधान के करीब लाना है, तो एलन मस्क का एस्ट्रा नोवा स्कूल अपने व्यावहारिक, प्रयोगात्मक दृष्टिकोण के साथ सबसे अलग है.

एलन मस्क के एस्ट्रा नोवा स्कूल को क्या अनोखा बनाता है?

ऑनलाइन-ओनली लर्निंग: सभी क्लासेस स्पेशनल तरीके ऑनलाइन आयोजित की जाती हैं. एस्ट्रा नोवा फिजिकल क्लासेस नहीं करता है.

लचीला नामांकन (Flexible Enrollment): स्कूल अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से फुल टाइम और शॉर्ट टर्म दोनों तरह के प्रमुख एडमिशन का ऑप्शन है. 

प्रायोगिक मॉडल (Experimental Model): एक प्रैक्टिकल स्कूल के रूप में, हर टर्म में नए विचार और शिक्षण विधियां पेश की जाती हैं.

ग्लोबल एडमिशन (Global Admission): हालांकि स्कूल पेसिफिक टाइम (पीटी) पर संचालित होता है, लेकिन दुनिया भर से छात्र एडमिशन लेते हैं. 

छोटी क्लासेस (Small Classes): सिलेबस अंग्रेजी में पढ़ाए जाते हैं, जिसमें प्रत्येक क्लासेस में लगभग 6 से 16 स्टूडेंट्स होते हैं.
मिडिल स्कूल फ़ोकस:  स्कूल 10 से 15 वर्ष की आयु के छात्रों को पूरा करता है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम विशेष रूप से मिडिल स्कूल के छात्रों (12-15 वर्ष) के लिए डिजाइन किए गए हैं.

एडवांस्ड गणित सिलेबस: विषयों में बीजगणित 1, ज्यामिति (Geometry), बीजगणित 2 (algebra 2) और प्री-कैलकुलस शामिल हैं. एक्स्ट्रा सहायता की आवश्यकता वाले छात्रों के लिए, एक समर्पित 'समस्या समाधान की कला' कक्षा की पेशकश की जाती है.

हाई स्कूल सहायता (High School Aid): संकाय हाई स्कूलों में आवेदन करने वाले प्रमुख छात्रों के लिए अनुशंसा पत्र प्रदान करते हैं. कुछ ग्रेजुएशन ने अमेरिका के टॉप बोर्डिंग और डे स्कूलों में एडमिशन प्राप्त किया है.

विकास पर जोर (Emphasis on development): समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, प्रत्येक बच्चे की अद्वितीय ऊर्जा और क्षमता का पोषण किया जाता है.

गतिशील पाठ्यक्रम (Dynamic Curriculum): करिकुलम हर समय में बदलता है, जिससे ताज़ा, अपडेटेड कंटेंट और सीखने के अनुभव सुनिश्चित होते हैं.

ये भी पढ़ें-डीयू ने योग से लेकर डिजिटल मीडिया तक एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के लिए बढ़ाई सीटें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com