
MP NEET UG Counselling 2025 Schedule: मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा संचालनालय (DME) ने नीट यूजी MBBS और BDS के लिए काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए थे वे इस शेड्यूल को जान लें. जारी शेड्यूल के मुताबिक, एमपी काउंसलिंग की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू की जाएगी और 29 जुलाई 2025 तक चलेगी. (DME) ने ऑफिशियल वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर पूरी डेटशीट जारी कर दी है. काउंसलिंग के जरिए स्टूडेंट्स अपनी मन-पसंद कॉलेजों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
काउंसलिंग के बाद स्टूडेंट्स की सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें. स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर "DME MBBS/BDS Counselling" ऑप्शन चुनना होगा. इसके बाद "Create Profile" पर जाकर नीट यूजी रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर प्रोफाइल बनानी होगी. अगले फेज का फॉर्म भरना होगा जिसमें पर्सनल डिटेल्स, शैक्षणिक और वर्ग से जुड़ी जानकारी भरनी होगी.
MP NEET UG Counselling 2025 Schedule: यहां देखें शेड्यूल
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 जुलाई से 29 जुलाई 2025 शुरू होगी.
- खाली सीटो की लिस्ट 28 जुलाई 2025 को जारी होगी.
- राज्य मेरिट लिस्ट 30 जुलाई 2025 जारी किया जाएगा.
- चॉइस फिलिंग और लॉकिंग (MP डोमिसाइल वाले उम्मीदवारों के लिए) 31 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक समय है.
- पहले राउंड का रिजल्ट 6 अगस्त 2025 को जारी होगा.
- कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और रिपोर्टिंग 7 से 11 अगस्त 2025 तक
- ऑनलाइन रिजाइन और एडमिशन कैंसलेशन के लिए 7 से 16 अगस्त 2025 तक का समय है.
- दूसरे राउंड के लिए अपग्रेडेशन का ऑप्शन चुनना 7 से 16 अगस्त 2025 तक है.
ये भी पढ़ें-Success Story: हाथ-पैर खोए, पर हौसला नहीं, तीन उंगलियों से लिख UPSC क्लियर कर बनें IAS Officer
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं