
CBSE 12th Result 2025 Live Updates: CBSE ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. 1.15 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने तो 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इस बार ओवरऑल रिजल्ट 88.39% रहा है. इस बार कुल 1692794 बच्चे परीक्षा में बैठे थे और इनमें से 1496307 बच्चे पास हो गए हैं. पिछले साल की अपेक्षा पासिंग परसेंट में 0.41% की बढ़ोतरी हुई है. आपके मन में यह सवाल आ सकता है कि किस रीजन के बच्चों से सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. हम आपकों यहां बताएंगे. लेकिन उससे पहले आपको बताते हैं कि आप अपना रिजल्ट कहां और कैसे देख सकते हैं.
रिजल्ट कहां देखें?
CBSE 12th Result 2025 Live Updates: CBSE स्टूडेंट 12th बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट इन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं:
- cbseresults.nic.in
- results.cbse.nic.in
- cbse.nic.in
- results.digilocker.gov.in and
- results.gov.in.
CBSE 12th Result 2025 Live Updates: किस रीजन का रिजल्ट कैसा रहा?
- विजयवाड़ा: 99.60% स्टूडेंट पास
- त्रिवेन्द्रम: 99.32%
- चेन्नई: 97.39%
- बेंगलुरु: 95.95%
- दिल्ली पश्चिम: 95.37%
- दिल्ली पूर्व: 95.06 %
- चंडीगढ़: 91.61%
- पंचकुला: 91.17%
- पुणे: 90.93%
- अजमेर: 90.40%
- भुवनेश्वर: 83.64%
- गुवाहाटी: 83.62%
- देहरादून: 83.45%
- पटना: 82.86%
- भोपाल: 82.46%
- नोएडा: 81.29%
- प्रयागराज: 79.53%
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं