Bihar Board Matric, Inter Dummy Admit Card 2025 Out: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज, 29 नवंबर को आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट डमी एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया है. बीएसईबी डमी एडमिट कार्ड स्कूल के प्रधान के साथ स्टूडेंट भी डाउनलोड कर सकेंगे. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com से डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर डमी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन नंबर और अपने जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. वहीं बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं डमी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए स्कूल के प्रधान को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.
JEE Main 2025 में हुए कई बदलाव, ऑप्शनल क्यूश्चन को हटाने के साथ अब जेईई में No Age Limitation
बोर्ड द्वारा बीएसईबी मैट्रिक और इंटर परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों के रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल आईडी पर डमी एडमिट कार्ड जारी करने और उसमें सुधार के लिए मैसेज या ईमेल- भेजा जाएगा. ताकि छात्र अपने डमी एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकें और उसमें कोई त्रुटि हो तो अपने स्कूल के प्रधान से सुधार करा सकें. जिन छात्रों के डमी एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि हो, वे अपने स्कूल के प्रधान के माध्यम से सुधार कर सकेंगे. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं डमी एडमिट कार्ड में 5 दिसंबर तक ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं. नोटिस के मुताबिक किसी भी परिस्थिति में छात्र या छात्रा के नाम, उनके माता-पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा.
बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर डमी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी होने पर समिति की हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074 पर कॉल या ईमेल आईडी-bsebhelpdesk@gmail.com पर मेल भेज सकते हैं.
बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर डमी एडमिट कार्ड 2025 (How to Download BSEB 2025 Matric, Intermediate Dummy Admit Card 2025)
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
इसके बाद Bihar Board 10th या 12th dummy admit card के लिए ‘क्लिक टू अप्लाई/व्यू लिंक' पर क्लिक करें.
अब लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करें.
ऐसा करने के साथ ही बिहार बोर्ड मैट्रिक या इंटर डमी एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब बीएसईबी डमी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं