Delhi Nursery Admission 2025: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में नर्सरी एडमिशन की दौड़ शुरू हो गई है. दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों (Private School) में नर्सरी, केजी और क्लास 1 में दाखिले की प्रक्रिया कल यानी 27 नवंबर से शुरू हुई है, जो अगले मार्च 2025 तक चलेगी. डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन, दिल्ली (DoE, Delhi) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 रजिस्ट्रेशन (Delhi Nursery Admission) की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी माता-पिता या अभिभावक अपने नन्हें-मुन्नें का दाखिला दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में करवाना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर edudel.nic.in जाकर अप्लाई कर सकते हैं. दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर 2024 है. दिल्ली में करीब 1,741 प्राइवेट स्कूल हैं.
Delhi Nursery Admission 2025: रजिस्ट्रेशन शुल्क
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 25 रुपये हैं, यानी माता-पिता नर्सरी एडमिशन के लिए जिन-जिन स्कूलों के फॉर्म भरेंगे, उसके लिए उन्हें मात्र 25 रुपये देना होगा. भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
Delhi Nursery Admission 2025: एज लिमिटेशन
वहीं दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र चार साल से कम, केजी क्लास के लिए पांच साल से कम और क्लास 1 के लिए छह साल से कम होना जरूरी है. हालांकि पैरेंटेस आवेदन के माध्यम से स्कूल के प्रधानाध्यापकों से ऊपरी आयु सीमा में 30 दिन की छूट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Delhi Nursery Admission 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
दिल्ली नर्सरी एडिशन की आवेदन प्रक्रिया शुरूः 28 नवंबर 2024 से
दिल्ली नर्सरी एडिशन आवेदन की अंतिम तारीखः 20 दिसंबर 2024 तक
दिल्ली फर्स्ट मेरिट लिस्ट रिलीज डेटः 17 जनवरी 2025
अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान (ईमेल, लिखित या मौखिक बातचीत के माध्यम से): 18 से 27 जनवरी
सेकेंड मेरिट लिस्ट : 3 फरवरी 2025 को
सेकेंड मेरिट लिस्ट के विरुद्ध प्रश्नों का समाधान: 5 से 11 फरवरी 2025 तक
बाद की मेरिट लिस्ट (यदि कोई हो): 26 फरवरी 2025 तक
दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए प्रवेश 14 मार्च को बंद होंगे
Delhi Nursery Admission 2025: एडमिशन क्राइटेरिया
दिल्ली में नर्सरी एडमिशन में स्कूल से बच्चे की घर की दूरी सबसे महत्वपूर्ण एडमिशन क्राइटेरिया है. इसके साथ ही सिंगल चाइल्ड, गर्ल चाइल्ड, सिंगल गर्ल चाइल्ड, स्कूल में भाई-बहन होना या सिंगल पैरेंट्स होना शामिल है. नर्सरी एडमिशन में सिख और ईसाई अल्पसंख्यकों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और विकलांग अभिभावकों के लिए स्पेशल प्रावधान हैं.
HTET 2024 Postponed: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित, 7 और 8 दिसंबर को होनी थी परीक्षा
Delhi Nursery Admission 2025: पॉइंट सिस्टम
प्राइवेट और अन-एडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों ने एडमिशन के लिए 100-पॉइंट सिस्टम अपनाया है, जिसमें विभिन्न क्राइटेरिया के आधार पर अंक दिए जाते हैं. ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में घर से बच्चे के स्कूलों की निकटता को सबसे ज्यादा अंक दिए गए हैं. स्कूल से 6 किलोमीटर के भीतर के घरों के लिए 50 अंक, वहीं 6 से 8 किलोमीटर की दूरी के बीच के घरों के लिए 40 अंक और 8 से 15 किलोमीटर की दूरी के घरों के लिए 30 अंक हैं.
Delhi Nursery Admission 2025: जरूरी डॉक्यूमेंट्स
ईडब्ल्यूस के लिए
राजस्व अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र जो तहसीलदार के पद से नीचे न हो या खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति द्वारा जारी बीपीएल/एएवाई/खाद्य सुरक्षा कार्ड.
डीजी के लिए
राजस्व अधिकारी द्वारा जारी एससी/एसटी/ओबीसी (गैर-क्रीमी लेयर) प्रमाण पत्र जो तहसीलदार के पद से नीचे न हो.
(विशेष आवश्यकता वाले बच्चे/विकलांग: - सरकारी अस्पताल द्वारा जारी प्रमाण पत्र.
अनाथ और ट्रांसजेंडर: - दस्तावेजी साक्ष्य.
एचआईवी से पीड़ित या इससे प्रभावित बच्चे.
दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें | How to Register for Delhi Nursery Admission 2025
सबसे पहले DoE की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं.
इसके बाद Delhi nursery admissions 2025 लिंक पर क्लिक करें.
दिए गए लिंक में आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन पत्र भरें.
इसके बाद शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन जमा करें.
अंत में सबमिट फॉर्म का प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए सहेजें.
फर्स्ट लिस्ट 17 जनवरी को
नर्सरी एडमिशन के लिए चयनित छात्रों की पहली लिस्ट (first list) 17 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी. वहीं दूसरी लिस्ट फरवरी में जारी की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं