विज्ञापन

Assam SEBA HSLC Result 2025: असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ndtv.in पर देखें सबसे पहले परिणाम

Assam SEBA HSLC 10th Result 2025: असम बोर्ड हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) का रिजल्ट 11 अप्रैल 2025 को 10.30 मिनट में जारी हो चुका है.

Assam SEBA HSLC Result 2025: असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ndtv.in पर देखें सबसे पहले परिणाम
Assam HSLC Result 2025
नई दिल्ली:

Assam Class 10 Result 2025: असम बोर्ड हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) यानी 10वीं का रिजल्ट आज यानी 11 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया है. लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो जाएगा.  राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू द्वारा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रिजल्ट जारी होने की जानकारी दी है. स्टूडेंट्स जो  परीक्षा में शामिल हुए हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट site.sebaonline.org/results पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स ndtv.in पर भी परिणाम  देख सकते हैं. इस साल असम बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 मार्च, 2025 के बीच आयोजित की गई थीं.

 Assam HSLC Result 2025 Declared Link 

असम के मंत्री द्वारा पोस्ट की गई अधिसूचना के अनुसार, परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों को उनकी डिजिटल मार्कशीट मिल जाएगी. NDTV ने इस साल असम बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की मदद के लिए एक स्पेशल पेज लॉन्च किया है. NDTV INDIA  के पेज पर डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं. बस यहां आपको रोल नंबर और मांगी गई जानकारी भरनी होगी.  इसके अलावा छात्र अपना परिणाम देखने के लिए असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( ASSEB) की आधिकारिक वेबसाइट - https://site.sebaonline.org/results - पर भी जा सकते हैं.

इतने बच्चों ने कराया था रजिस्ट्रेशन 

इस साल असम कक्षा 10 की परीक्षा 2025 में कुल 4,29,449 उम्मीदवारों ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.इनमें से 6,712 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे जबकि 22 उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए गए, जिसके बाद उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 4,22,737 हो गई.

पिछले साल इतने स्टूडेंट्स हुए थे पास

पिछले साल, HSLC 2024 के परिणाम 20 अप्रैल को घोषित किए गए थे, जिसमें उत्तीर्ण प्रतिशत 75.7% था। कुल 4,19,078 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 3,17,317 उत्तीर्ण हुए। शीर्ष प्रदर्शन करने वाली स्ट्रीम साइंस थी, जिसका उत्तीर्ण प्रतिशत 90.29% था.

ये भी पढ़ें-Jharkhand MBA College: एमबीए के लिए झारखंड का ये कॉलेज है बेस्ट, प्लेसमेंट भी मिलता है बढ़िया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: