विज्ञापन

दिल्ली में बीजेपी के चारों इंजन फेल, पांच महीने में साफ पानी तक नहीं दे पाए- सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिन इलाकों में कभी गंदा पानी नहीं आया, आज वहां गंदा पानी आ रहा है. उन्‍होंने कहा कि पूर्वी दिल्‍ली के घरों में सीवेज मिले पानी की सप्‍लाई को लेकर डीजेबी को कोर्ट ने फटकार लगाई है.  

दिल्ली में बीजेपी के चारों इंजन फेल, पांच महीने में साफ पानी तक नहीं दे पाए- सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर गंदी राजनीति करने का भी आरोप लगाया. (फाइल)
नई दिल्‍ली :

आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर सीवेज मिले पानी की सप्‍लाई का आरोप लगाते हुए हमला बोला है. आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी के चारों इंजन फेल हो चुके हैं. यह चारों इंजन मिलकर भी पांच महीने में दिल्ली की जनता को साफ पानी तक नहीं दे पाए हैं. हालात ये है कि दिल्ली के लोगों को मजबूरन कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है. उन्‍होंने कहा कि पूर्वी दिल्‍ली के घरों में सीवेज मिले पानी की सप्‍लाई को लेकर डीजेबी को कोर्ट ने फटकार लगाई है.  

सौरभ भारद्वाज ने पानी के मुद्दे पर कहा कि आज दिल्ली में लोगों को हाई कोर्ट क्यों जाना पड़ रहा है? क्योंकि ना तो बीजेपी के विधायक, ना बीजेपी सरकार के विभाग, ना मंत्री और ना ही मुख्यमंत्री सुन रहीं हैं. जिन इलाकों में कभी गंदा पानी नहीं आया, आज वहां गंदा पानी आ रहा है.  

भाजपा पर दुर्व्‍यवहार का लगाया आरोप

उन्‍होंने भाजपा पर गंदी व्यवस्था और गंदी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कोई बीजेपी विधायक के कार्यालय में शिकायत करने जाता है तो उससे पूछा जाता है कि तुमने किसको वोट दिया? तुम तो फलां पार्टी के हो. उन्‍होंने कहा कि दिल्ली की जनता के साथ इस तरीके का दुर्व्यवहार जो पहले कभी नहीं देखा गया.  

साथ ही उन्‍होंने कहा कि अभी तक जितने काम जनता को दिख रहे हैं, उनमें से करीब 95 फीसदी काम पिछली आप सरकार ने सेंक्शन करके छोड़े थे. नए कामों की शुरुआत अभी भी नहीं हो पाई है. 

सरकार की प्राथमिकता विज्ञापन करना: AAP

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार की प्राथमिकता विज्ञापन करना और हर चीज का ढिंढोरा पीटना है. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी सरकार अपनी बस नहीं लाई, पुरानी बसों पर उसने लीपापोती कर दी और दावा किया कि यह उनकी है. ऐसे ही भाजपा अपना आरोग्य मंदिर नहीं बना पाई, पुराने मोहल्ला क्लीनिकों की लीपापोती कर दी और कह रहे हैं, अब ये हमारे हैं. सिर्फ लीपापोती करने से सरकारें नहीं चलतीं, काम करना पड़ेगा.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com