आशु महाराज पर रेप का आरोप लगा है
- आशु महाराज को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है
- पहले भी इस तरह के आरोप में कई बाबाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है
- बाबाओं पर रेप, हत्या और जालसाजी के आरोप लग चुके हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
हमारे देश में लोग अध्यात्म पर करते रखते हैं और उसके अनुसार अपने जीवन को ढालने की कोशिश करते हैं. अध्यात्म और परम पिता परमेश्वर तक पहुंचने वाले गुरुओं पर लोगों की गहरी आस्था और विश्वास है. हमारी संस्कृति में गुरु को ईश्वर से ऊपर दर्जा दिया गया है क्योंकि आत्मा से परमात्मा का मिलन कराने में गुरु की सबसे बड़ी भूमिका है. भारत की धरती एक से बढ़कर एक महान गुरुओं की जननी रही है जिन्होंने समस्त मानव जाति का कल्याण किया. लेकिन पिछले कई समय से पाखंडी, फर्जी और षड्यंत्रकारी गुरुओं के कई मामले सामने आए हैं. आसराम बापू और राम रहीम समेत कई ऐसे बाबा हैं जिनका नाम रेप, हत्या और यौन शोषण के मामले में शामिल होने की वजह से सुर्खियों में छाया रहा. ताजा मामला खुद को ज्योतिषि बताने वाले आशु महाराज उर्फ आसिफ मोहम्मद खान का है. यहां पर हम आपको ऐसे ही 10 बाबाओं या धार्मिक गुरुओं के बारे में बता रहे हैं जिन पर कई संगीन आरोप लगे हैं.
क्यों फ़र्ज़ी बाबाओं के चंगुल में लोग फंस रहे हैं?
1. आशु महाराज
आशु महाराज को पुलिस ने एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ दिल्ली स्थित अपने आश्रम में बलात्कार करने के आरोप में हाल ही में गिरफ्तार किया है. आशु महाराज का असली नाम आसिफ मोहम्मद है और शुरुआत में वह पंचर बनाने का काम करता था. बहुत कम लोग यह जानते हैं कि बलात्कार का आरोपी आशु महाराज हिन्दू नहीं बल्कि मुस्लिम है. पुलिस पूछताछ में उसने यह बताया कि मुस्लिम धर्मगुरु बनने पर उसे उतने पैसे नहीं मिल सकते थे जितने हिन्दू धर्मगुरु बनने पर मिलते. आशु नाम रखते ही उसका ज्योतिष का धंधा चल निकला. आपको बता दें कि उसका दिल्ली के पॉश इलाके हॉजखास में एक आश्रम है. कहा जाता है कि वह हाथ देखने के एवज में 25 हजार रुपये फीस लेता था.
2. आसाराम
आसाराम ने अपने धर्म की दुकान गुजरात के अहमदाबाद से शुरू की. धर्म का सहारा लेकर उसने अरबों का साम्राज्य खड़ा किया है. एक नाबालिग शिष्या से रेप के आरोप में जोधपुर कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा दी है. वह आशीर्वाद देने के नाम पर नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण और बलात्कार करता था.

राधे मां की लाइफस्टाइल भी है बेहद रंगीन
3. राधे मां
खुद को देवी बताने वाली सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां का विवादों से पुराना नाता है. ये भक्तों की गोद में बैठने तक के पैसे लेती हैं. चार अप्रैल 1965 में पंजाब के जिले गुरुदासपुर के दोरंगला गांव में जन्मीं सुखविंदर कौर पति की खराब आर्थिक हालत के चलते मुंबई में दूसरे के घरों में काम करती थीं. महज 10वीं तक पढ़ी राधे मां की 17 साल उम्र में शादी हुई थी. कुछ साल पहले इन्होंने खुद को महंत घोषित कर दिया था. इनपर खुदकुशी के लिए उकसाने जैसे गंभीर मामले चल रहे हैं.

4. सचिदानंद गिरी
नोएडा और गाजियाबाद में रियल एस्टेट के साथ बीयर बार-पब जैसे कारोबार से जुड़े रहने वाले सचिन दत्ता उर्फ सचिदानंद अचानक से बाबा बन गए. आरोप है कि इन्होंने धोखे से निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर बन गए. इनके दीक्षा दिलाने के अवसर पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए थे, तत्कालीन सपा सरकार के कद्दावर मंत्री शिवपाल सिंह यादव भी उसमें शरीक हुए थे.

5. गुरमीत राम रहीम
सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पिछले साल रेप के मामले में दोषी पाया गया. 15 अगस्त 1967 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में जन्मा राम रहीम 1990 में डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख बना. ये खुद को रॉकस्टार बाबा के रूप में प्रस्तुत करता रहा. इसने फिल्मों में भी अभिनय किया है. रेप के अलावा वह पत्रकार और सेवादार की हत्या मामले में भी आरोपी है.

6. ओम बाबा
एक न्यूज चैनल पर बहस के दौरान मारपीट करने और टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में अपनी बेहूदा हरकतों के चलते ओम बाबा सुर्खियों में आया. टाडा आर्म्स एक्ट केस के चलते ओमजी स्वामी पांच साल जेल में सजा काट चुका है. साल 1972 में उसने साधु का रूप धारण किया. उसके मुताबिक दिल्ली के मोतीबाग में कांग्रेस की सेक्रेटरी रहीं रानी प्रेमलता के यहां ही वह बाबा से साधु बना. उस पर चोरी और ठगी जैसे आरोप हैं.

हर धंधे में फेल हो चुका निर्मल बाबा
7. निर्मल बाबा
टीवी चैनलों पर निर्मल बाबा काफी लोकप्रिय है. ये ऊटपटांग उपाय बताकर लोगों की समस्याएं सुलझाता है. झारखंड के वरिष्ठ राजनेता इंदर सिंह नामधारी के मुताबिक निर्मल बाबा उनके रिश्तेदार हैं. निर्मल बाबा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है और इस पर आय से अधिक संपत्ति समेत कई मामले दर्ज हैं.

8. भीमानंद महाराज
1988 में दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित एक फाइव स्टार होटल में गार्ड की नौकरी करने वाले भीमानंद अचानक से बाबा बन गया. 12 साल में भीमानंद ने करोड़ों की संपत्ति बना ली थी. ये कथित बाबा सेक्स रैकेट चलाने और चीटिंग करने के आरोप में जेल जा चुका है. भीमानंद उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के चमरौहा गांव का रहना वाला है. स्वामी भीमानंद खुद को साईं बाबा का अवतार बताता रहा. इसका असली नाम शिव मूरत द्विवेदी है.

9. बृहस्पति गिरि
उत्तर प्रदेश में अलखनाथ ट्रस्ट के कई मंदिर हैं. बृहस्पति गिरि पर आरोप है कि उसने जालसाजी से अलखनाथ ट्रस्ट के मंदिरों पर अधिकार हासिल करने की कोशिश की. उस पर अलखनाथ ट्रस्ट के पूर्व महंत धर्म गिरि की हत्या के आरोप लगते रहे हैं.
पत्नी ने नारायण साईं पर लगाए थे गंभीर आरोप
10.नारायण साईं
आसाराम का बेटा नारायण साईं भी खुद को महंत घोषित कर चुका है. नारायण साईं पर यौन शोषण और हत्या के आरोप हैं. ये भी लंबे समय से जेल में है.

बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि किसी को गुरु मानने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन अंधविश्वास करना गलत है. हमारी अंधभक्ति और बेवकूफियों की वजह से ही ऐसे असमाजिक तत्व समाज के कर्णधार बन जाते हैं और अपने फायदे के लिए लोगों की जिंदगियों से खेलने लगते हैं.
क्यों फ़र्ज़ी बाबाओं के चंगुल में लोग फंस रहे हैं?
1. आशु महाराज
आशु महाराज को पुलिस ने एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ दिल्ली स्थित अपने आश्रम में बलात्कार करने के आरोप में हाल ही में गिरफ्तार किया है. आशु महाराज का असली नाम आसिफ मोहम्मद है और शुरुआत में वह पंचर बनाने का काम करता था. बहुत कम लोग यह जानते हैं कि बलात्कार का आरोपी आशु महाराज हिन्दू नहीं बल्कि मुस्लिम है. पुलिस पूछताछ में उसने यह बताया कि मुस्लिम धर्मगुरु बनने पर उसे उतने पैसे नहीं मिल सकते थे जितने हिन्दू धर्मगुरु बनने पर मिलते. आशु नाम रखते ही उसका ज्योतिष का धंधा चल निकला. आपको बता दें कि उसका दिल्ली के पॉश इलाके हॉजखास में एक आश्रम है. कहा जाता है कि वह हाथ देखने के एवज में 25 हजार रुपये फीस लेता था.
2. आसाराम
आसाराम ने अपने धर्म की दुकान गुजरात के अहमदाबाद से शुरू की. धर्म का सहारा लेकर उसने अरबों का साम्राज्य खड़ा किया है. एक नाबालिग शिष्या से रेप के आरोप में जोधपुर कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा दी है. वह आशीर्वाद देने के नाम पर नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण और बलात्कार करता था.

राधे मां की लाइफस्टाइल भी है बेहद रंगीन
3. राधे मां
खुद को देवी बताने वाली सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां का विवादों से पुराना नाता है. ये भक्तों की गोद में बैठने तक के पैसे लेती हैं. चार अप्रैल 1965 में पंजाब के जिले गुरुदासपुर के दोरंगला गांव में जन्मीं सुखविंदर कौर पति की खराब आर्थिक हालत के चलते मुंबई में दूसरे के घरों में काम करती थीं. महज 10वीं तक पढ़ी राधे मां की 17 साल उम्र में शादी हुई थी. कुछ साल पहले इन्होंने खुद को महंत घोषित कर दिया था. इनपर खुदकुशी के लिए उकसाने जैसे गंभीर मामले चल रहे हैं.

4. सचिदानंद गिरी
नोएडा और गाजियाबाद में रियल एस्टेट के साथ बीयर बार-पब जैसे कारोबार से जुड़े रहने वाले सचिन दत्ता उर्फ सचिदानंद अचानक से बाबा बन गए. आरोप है कि इन्होंने धोखे से निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर बन गए. इनके दीक्षा दिलाने के अवसर पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए थे, तत्कालीन सपा सरकार के कद्दावर मंत्री शिवपाल सिंह यादव भी उसमें शरीक हुए थे.

5. गुरमीत राम रहीम
सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पिछले साल रेप के मामले में दोषी पाया गया. 15 अगस्त 1967 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में जन्मा राम रहीम 1990 में डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख बना. ये खुद को रॉकस्टार बाबा के रूप में प्रस्तुत करता रहा. इसने फिल्मों में भी अभिनय किया है. रेप के अलावा वह पत्रकार और सेवादार की हत्या मामले में भी आरोपी है.

6. ओम बाबा
एक न्यूज चैनल पर बहस के दौरान मारपीट करने और टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में अपनी बेहूदा हरकतों के चलते ओम बाबा सुर्खियों में आया. टाडा आर्म्स एक्ट केस के चलते ओमजी स्वामी पांच साल जेल में सजा काट चुका है. साल 1972 में उसने साधु का रूप धारण किया. उसके मुताबिक दिल्ली के मोतीबाग में कांग्रेस की सेक्रेटरी रहीं रानी प्रेमलता के यहां ही वह बाबा से साधु बना. उस पर चोरी और ठगी जैसे आरोप हैं.

हर धंधे में फेल हो चुका निर्मल बाबा
7. निर्मल बाबा
टीवी चैनलों पर निर्मल बाबा काफी लोकप्रिय है. ये ऊटपटांग उपाय बताकर लोगों की समस्याएं सुलझाता है. झारखंड के वरिष्ठ राजनेता इंदर सिंह नामधारी के मुताबिक निर्मल बाबा उनके रिश्तेदार हैं. निर्मल बाबा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है और इस पर आय से अधिक संपत्ति समेत कई मामले दर्ज हैं.

8. भीमानंद महाराज
1988 में दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित एक फाइव स्टार होटल में गार्ड की नौकरी करने वाले भीमानंद अचानक से बाबा बन गया. 12 साल में भीमानंद ने करोड़ों की संपत्ति बना ली थी. ये कथित बाबा सेक्स रैकेट चलाने और चीटिंग करने के आरोप में जेल जा चुका है. भीमानंद उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के चमरौहा गांव का रहना वाला है. स्वामी भीमानंद खुद को साईं बाबा का अवतार बताता रहा. इसका असली नाम शिव मूरत द्विवेदी है.

9. बृहस्पति गिरि
उत्तर प्रदेश में अलखनाथ ट्रस्ट के कई मंदिर हैं. बृहस्पति गिरि पर आरोप है कि उसने जालसाजी से अलखनाथ ट्रस्ट के मंदिरों पर अधिकार हासिल करने की कोशिश की. उस पर अलखनाथ ट्रस्ट के पूर्व महंत धर्म गिरि की हत्या के आरोप लगते रहे हैं.
पत्नी ने नारायण साईं पर लगाए थे गंभीर आरोप
10.नारायण साईं
आसाराम का बेटा नारायण साईं भी खुद को महंत घोषित कर चुका है. नारायण साईं पर यौन शोषण और हत्या के आरोप हैं. ये भी लंबे समय से जेल में है.

बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि किसी को गुरु मानने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन अंधविश्वास करना गलत है. हमारी अंधभक्ति और बेवकूफियों की वजह से ही ऐसे असमाजिक तत्व समाज के कर्णधार बन जाते हैं और अपने फायदे के लिए लोगों की जिंदगियों से खेलने लगते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं