विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2024

भारत बनाम ज़िम्बाब्वे लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम ज़िम्बाब्वे लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम ज़िम्बाब्वे लेटेस्ट स्कोर

19.5 ओवर (4 रन) चौका!! डिओन मायर्स के बल्ले से आती हुई बैक टू बैक बाउंड्री!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया पॉइंट की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

19.4 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाने का प्रयास किया| इसी बीच गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई सीमा रेखा की ओर चार रनों के लिए|

19.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ जिम्बाब्वे टीम का 150 रन पूरा हो गया!! बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

19.2 ओवर (6 रन) छक्का!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| इसी बीच बॉल गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|

19.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की तरफ खेलकर 2 रन हासिल किया|

18.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| फील्डर रिंकू सिंह ने वहां पर आकर गेंद को फील्ड किया| ऐसे में बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन लिया|

18.5 ओवर (6 रन) छक्का!! इसी के साथ डिओन मायर्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|

18.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|

18.3 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

18.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

18.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! ऑफ साइड की ओर बल्लेबाज़ ने गेंद को खेला| गैप में गई गेंद जहाँ से 2 रन आसानी से मिल गया|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया| जिम्बाब्वे को जीत के लिए 12 गेंदों पर 58 रनों की दरकार है|

17.5 ओवर (2 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया दो रनों के लिए|

17.4 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

17.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के पास एक टप्पा खाकर गई| रन नहीं मिल सका|

17.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ खेलकर एक रन लिया|

17.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्टफाइन लेग की तरफ खेलकर एक रन लिया|

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन निकाला|

16.5 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला और आसानी से एक रन ले लिया|

16.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

16.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! वॉशिंगटन सुंदर के हाथ लगती हुई तीसरी विकेट!! क्लाइव मदांडे 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! 77 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी का हुआ अंत| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ स्टंप के बाहर आकर मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| इसी बीच बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद मिड विकेट की ओर गई जहाँ पर फील्डर रिंकू सिंह ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 116/6 जिम्बाब्वे|

16.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर शॉट खेला| फील्डर से वहां पर हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|

16.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|

16.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ खेला और एक रन ले लिया|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया| 24 गेंदों पर 71 रनों की दरकार है|

15.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! शॉर्टपिच डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका|

15.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

15.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| रन नहीं मिल पाया|

15.2 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

15.1 ओवर (1 रन) बाई के रूप में आया एक रन!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| ऐसे में कीपर से हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने बाई के रूप में भागकर एक रन ले लिया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com