
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh)ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन उनकी प्रशंसकों की संख्या अभी भी कम नहीं हुई है. युवराज सिंह भारतीयों के चहेते बल्लेबाज रहे हैं. टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले युवी इस समय ग्लोबल टी20 कनाडा लीग (Global T20 Canada) में जलवे दिखा रहे हैं. युवराज (Yuvraj Singh) ने सोमवार को ही टोरंटो नेशनल्स की ओर से 26 गेंदों पर 45 रनों की तूफानी पारी खेली. यह अलग बात है कि उनकी इस पारी के बावजूद युवी की टीम को विनीपेग हॉक्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अपने खेल से इतर युवराज अगर किसी दूसरी बात से फैंस का दिल जीत रहे हैं तो वह है उनका सेंस ऑफ ह्यूमर. टूर्नामेंट के दौरान हल्के फुल्के क्षणों में जब ऑस्ट्रेलिया के बेन कटिंग (Ben Cutting) का इंटरव्यू उनकी मंगेतर और मशहूर एंकर एरिन हॉलैंड ले रही है तब युवी बीच इंटरव्यू में ही धमक गए. उन्होंने ऐसा सवाल पूछा कि कटिंग और एरिन हॉलैंड (Erin Holland)सहित सभी लोग हंसे बिना नहीं कर पाए.
शाहिद अफरीदी का धमाल, 40 गेंदों पर ठोके नाबाद 81 रन, देखें VIDEO
When @YUVSTRONG12 crashed an interview and asked the most important question to @Cuttsy31 and @erinvholland!
— GT20 Canada (@GT20Canada) July 27, 2019
HOWZZAT?#GT2019 #ERvsTN #YuvrajSingh #Canada #Brampton pic.twitter.com/l5rqONTki2
शिखर धवन ने यूं पूरा किया बॉटल कैप चैलेंज, युवराज सिंह को दिया जवाब, देखें VIDEO
बेन कटिंग (Ben Cutting) के इंटरव्यू में 'बिन बुलाए मेहमान' की तरह पहुंचने वाला युवराज (Yuvraj Singh) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवराज को कटिंग और एरिन हॉलैंड से यह सवाल करते देखा जा सकता है-शादी कब है दोस्तो. युवराज के इस सवाल पर कटिंग और एरिन हॉलैंड लोटपोट हो गए.
Don't worry @YUVSTRONG12 - @Cuttsy31 and I will invite you https://t.co/d84hPQFPXE
— Erin Holland (@erinvholland) July 27, 2019
गौरतलब है कि युवराज (Yuvraj Singh) और कटिंग (Ben Cutting) इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए साथ खेल चुके हैं. बेन कटिंग की माशूका एरिन हॉलैंड (Erin Holland) ने वीडियो में पूछे गए युवराज के सवाल का जवाब देने में देर नहीं लगाई. उन्होंने ट्वीट किया, 'चिंता मत कीजिये @YUVSTRONG12- @Cuttsy31 मैं आपको आमंत्रित करूंगी.'
वीडियो: न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड पहली बार बना वर्ल्डकप चैंपियन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं