
Yashasvi Jaiswal Wicket: पर्थ टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को उनकी स्लो गेंद को लेकर स्लेज किया था जिसका जवाब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने मुस्कुराकर दिया था. लेकिन अब एडिलेड टेस्ट मैच (AUS vs IND, 2nd Test) में स्टार्क का बदला पूरा हो गया. दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी की पहली ही गेंद पर स्टार्क ने अपनी खतरनाक स्विंग गेंद से भारतीय युवा बल्लेबाज को चकमा दे दिया और LBW आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी. स्टार्क की स्विंग गेंद का जायसवाल के पास कोई जवाब नहीं था. बिना रन बनाए जायसवाल गोल्डन डक का शिकार हुए.
स्टार्क का बदला हुआ पूरा, ऐसे भेजा पवेलियन
पारी की पहली गेंद स्टार्क ने जायसवाल के पैरों पर फुल , मिडिल-लेग की लाइन पर की थी, बैटर फ्लिक के लिए गए थे, लेकिन गेंद की लाइन को मिस कर गए, गेंद सीधे पैड पर जाकर लगी, गेंदबाज ने आउट की अपील की, अंपायर ने तुंरत उंगलियां खड़ी कर दीं, जायसवाल ने राहुल से बात की और बिना रिव्यू लिए ही पवेलियन लौट गए. स्टार्क की जिस गेंद पर जायसवाल आउट हुए वह गेंद लेग साइड की लाइन से हवा में तैरती हुई सीधे पैड पर जाकर लगी. जायसवाल स्टंप के सामने पाए गए.
First ball, first wicket! Yashasvi Jaiswal departs for a golden duck 🦆. What a dramatic start to the match! #INDvsAUS pic.twitter.com/KxdTbUd9PD
— Vipul Goyal (@GipulVoyal) December 6, 2024
भारत ने जीता ट़ॉस
भारत के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत को पहला झटका जायसवाल के रूप में लगा है.
भारतीय प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं