विज्ञापन

यश दयाल का पलटवार, कहा- लड़की ने उनका आईफोन और लैपटॉप चुराया, शॉपिंग के लिए उधार पैसे भी लिए

Yash Dayal FIR: यश दयाल ने पलटवार किया है. उन्होंने उस लड़की के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए प्रयागराज पुलिस को तहरीर दी है. जिन्होंने हाल ही में उनके खिलाफ कई बड़े आरोप लगाए हैं.

यश दयाल का पलटवार, कहा- लड़की ने उनका आईफोन और लैपटॉप चुराया, शॉपिंग के लिए उधार पैसे भी लिए
Yash Dayal
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था.
  • यश दयाल ने प्रयागराज पुलिस को तहरीर देकर आरोपी लड़की पर आईफोन और लैपटॉप चोरी करने का आरोप लगाया है.
  • यश ने बताया कि उनकी लड़की से इंस्टाग्राम पर साल 2021 में जान पहचान हुई और बाद में बातचीत शुरू हुई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Yash Dayal FIR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार तेज गेंदबाज यश दयाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में एक युवती ने उनके ऊपर शादी का झासा देकर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन्होंने भी पलटवार किया है. ताजा अपडेट के मुताबिक उन्होंने भी शिकायत दर्ज कराने वाली लड़की पर FIR करने के लिए प्रयागराज पुलिस को तहरीर दी है.

27 वर्षीय तेज गेंदबाज ने खुल्दाबाद थाने में केस दर्ज करने की अपील की है. NDTV को मिले इस तहरीर में यश ने उल्टे लड़की पर ही आईफोन और लैपटॉप चोरी करने का इल्जाम लगाया है. यश ने प्रयागराज पुलिस से कहा हैं कि लड़की से उनकी जान पहचान इंस्टाग्राम के जरिए साल 2021 में हुई थी. जिसके बाद उनके बीच बातचीत शुरू हुई.

यश दयाल का आरोप है कि लड़की ने अपने और अपने परिवारजनों के इलाज के नाम पर उनसे लाखों रूपये उधार लिए. वो कहती रही कि पैसे लौटा देगी. मगर वापस कभी नहीं किया. यश ने कहा कि बाद मैं इस लड़की ने कई बार शॉपिंग के लिए भी उनसे उधार पैसे लिए.

क्रिकेटर यश का दावा है कि इन सबके सबूत उनके पास है. यश ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि लड़की ने उनके खिलाफ गाजियाबाद में पुलिस से शिकायत की है तब उन्होंने लड़की के खिलाफ कानूनी मदद लेने का फैसला लिया.

तीन पन्नों की तहरीर में यश दयाल ने लड़की और उनके परिवार के दो सदस्यों समेत कई लोगों पर FIR दर्ज करने की मांग की है.

यश दयाल का क्रिकेट करियर

बात करें यश दयाल के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्हें देश के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अबतक जलवा बिखरने का मौका नहीं मिला है. मगर देश की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल एवं घरेलू क्रिकेट में वह लगातार जलवा बिखेर रहे हैं.

खबर लिखे जाने तक उन्होंने 27 फर्स्ट क्लास और 23 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको फर्स्ट क्लास की 50 पारियों में 28.78 की औसत से 84 और लिस्ट ए की 22 पारियों में 23.86 की औसत से 36 सफलता प्राप्त हुई है.

फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए के अलावा उन्होंने 71 टी20 मुकाबलों में भी हिस्सा लिया है. जहां उन्हें 71 पारियों में 30.77 की औसत से 66 विकेट चटकाए हैं.

आईपीएल करियर

वहीं बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने यहां खबर लिखे जाने तक 43 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 43 पारियों में 33.9 की औसत से 41 सफलता हासिल हुई है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 20 रन खर्च कर तीन विकेट है.

यह भी पढ़ें- ब्रायन लारा के 400 रन का रिकॉर्ड न तोड़कर वियान मुल्डर ने सही किया या गलत? क्रिस गेल के बयान से मचा हड़कंप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com