विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2023

World Cup 2023, AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच महा-मुकाबला, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली टीम में होगा बदलाव? ऐसा है समीकरण

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप 2023 के 10वें मुकाबले में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. इस मुकाबले में जहां ऑस्ट्रेलिया को अपनी पहली जीत का इंतजार होगा को वहीं दक्षिण अफ्रीका को टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत हासिल करना चाहेगी.

World Cup 2023, AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच महा-मुकाबला, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली टीम में होगा बदलाव? ऐसा है समीकरण
ICC Cricket World Cup 2023, Australia vs South Africa:

ICC Cricket World Cup 2023, Australia vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप 2023 के 10वें मुकाबले में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. इस मुकाबले में जहां ऑस्ट्रेलिया को अपनी पहली जीत का इंतजार होगा को वहीं दक्षिण अफ्रीका को  टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत हासिल करना चाहेगी.  दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में 102 रनों से जीत दर्ज की थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का मुकाबला काफी कांटे का होता है और दोनों टीमों के बीच राइवलरी भी काफी पुरानी है. ऐसे में यह मुकाबला काफी दिलचस्प होगा. मैच की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी. दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मुकाबले में रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया था और जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले मैच में संघर्ष करते नजर आई थी. इकाना में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला होता है.

कैसी रहेगी पिच

इकाना स्टेडियम के विकेट पर स्पिनर्स को मदद मिलती है. गेंदबाजों को पिच से टर्न मिलने की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि, विश्व कप के लिए नई पिच का इस्तेमाल हो रहा है तो देखना दिलचस्प होगा कि पिच कैसी रहती है. इकाना में खेले अब तक 4 वनडे मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मुकाबले जीते हैं जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने भी दो मुकाबले जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 220 रन है. शाम को यहां ओस आने के बाद गेंदबाजों को दिक्कत हो सकती है.

कैसे रहेगा मौसम

लखनऊ में गुरुवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है. ह्यूमिडिटी करीब 43 प्रतिशत के आस-पास रह सकती है. इस दौरान हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. मैच के दौरान प्लेयर्स को गर्मी से दो-चार होना पड़ेगा.

ऐसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व में अब तक 6 मैच खेले गए हैं. तीन बार ऑस्ट्रेलिया और दो बार साउथ अफ्रीका को जीत मिली. जबकि एक मुकाबला टाई रहा है. बात अगर वनडे की करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक  108 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 50 और साउथ अफ्रीका ने 55 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

कहां देख पाएंगे लाइव

भारत में विश्व कप 2023 के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किए जाएंगे. आप डिज्नी-हॉटस्टार पर मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने बताया भारत के खिलाफ किस प्लान से साथ उतरेगी टीम

यह भी पढ़ें: "हम उम्मीद कर रहे हैं.." शुभमन गिल को लेकर विक्रम राठौड़ ने दिया बड़ा अपडेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com