
ICC Women's T20I Batter Ranking: संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आयोजन हो रहा है. भारतीय टीम को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा तो दूसरे मैच में उसने पाकिस्तान को हराया. इस बीच महिला आईसीसी टी20 रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर मंगलवार को आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में चार पायदान चढ़कर संयुक्त 12वें स्थान पर पहुंच गई हैं. हरमनप्रीत के साथ 12वें स्थान पर श्रीलंका की हर्षिता समरविक्रमा भी काबिज हैं. इन दोनों ही बल्लेबाजों के 610 रेटिंग अंक हैं.
स्मृति मंधाना एक पायदान गिरकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स दो पायदान गिरकर 20वें स्थान पर आ गई हैं. भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा 11वें स्थान पर बनी हुई हैं. स्मृति मंधाना एकमात्र बल्लेबाज हैं, जो टॉप-10 में बनी हुई हैं. वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी का कब्जा बरकरार है, जिनके 761 रेटिंग अंक हैं.
दूसरी ओर गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत की ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल 9 पायदान ऊपर 29वें स्थान पर आ गईं. अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा दो पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गईं जबकि तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर पांचवें स्थान पर बनी हुईं हैं.
कुछ समय के लिए रैंकिंग में शीर्ष पर रहीं पाकिस्तान की स्पिनर सादिया इकबाल (754 रेटिंग अंक) दूसरे स्थान पर आ गईं जबकि इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन (762 रेटिंग अंक) उनसे आगे निकलकर दोबारा शीर्ष पर काबिज हो गईं. एक्लेस्टोन ने मौजूदा आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत शीर्ष स्थान पर की थी, यह स्थिति वह फरवरी 2020 से कायम थी.
गुरुवार को ग्रुप ए मैच में श्रीलंका के खिलाफ 17 रन देकर तीन विकेट लेने के बाद सादिया ने 757 रेटिंग अंकों के साथ उनकी बराबरी कर ली. दो दिन बाद ग्रुप बी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ कोई विकेट नहीं मिलने के कारण एक्लेस्टोन 750 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गईं.
हालांकि, शीर्ष पर सादिया केवल दो दिनों तक रहीं, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 रन पर दो विकेट लेने के बाद एक्लेस्टोन ने नंबर एक स्थान हासिल कर लिया. एक्लेस्टोन को उस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला. इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका की दोनों सलामी बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ट (नंबर तीन) और तजमिन ब्रिट्स (नंबर छह) ने अपने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की बराबरी कर ली.
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर..." यशस्वी जायसवाल को लेकर ब्रायन लारा की बड़ी भविष्यवाणी
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव कर देंगे बड़ा कारनामा, 39 रन बनाते ही विश्व क्रिकेट में ऐसा करने वाले होंगे दूसरे क्रिकेटर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं