
भारत में महिला आईपीएल (Women's IPL) की शुरूआत अब जल्द ही होगी. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सभी राज्य क्रिकेट एसोसिएशंस को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने महिलाओं के आईपीएल को अगले साल यानि 2023 की शुरुआत में करवाने के बारे में लिखा है. कुछ समय पहले ही बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ये साफ कर चुके हैं कि महिलाओं का आईपीएल 2023 के सीज़न से शुरु किया जाएगा. लेकिन अब खबर ये है कि ये टूर्नामेंट साल की शुरुआत में भी हमें देखने को मिल सकता है.
बता दें कि पुरुषों के आईपीएल को शुरु हुए फिलहाल 15 साल हो चुके हैं, ऐसे में पिछले कुछ समय से ये मांग उठ रही थी कि महिला आईपीएल की भी शुरुआत होनी चाहिए. ताकि भारत की उन प्रतिभाशाली महिला क्रिकेटर्स को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके जो कि किसी ना किसी कारण से राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पाती हैं. क्योंकि हमने देखा है कि पुरूष आईपीएल ने कितने ही शानदार खिलाड़ी भारतीय टीम को दिए हैं.
फिलहाल भारत की महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड में है जहां पर भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है. पहले दो वनडे मैचों में जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज़ अपने नाम कर ली है. अब दोनों ही टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा.
विराट कोहली के साथ खास चर्चा करते नज़र आए दिल्ली बॉय अशनीर ग्रोवर, देखिए Photos
“यहीं पर धोनी बेस्ट थे....” भारत की हार के बाद रवि शास्त्री ने उठाए सवाल
Women's Asia Cup 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हुआ एलान, जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं