विज्ञापन

रोहित शर्मा के बाद कौन होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान, नासिर हुसैन ने कर दिया ऐलान

Who will India New Test captain after Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, अब भारत का अगला कप्तान कौन होगा. इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

रोहित शर्मा के बाद कौन होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान, नासिर हुसैन ने कर दिया ऐलान
Who will India New Test captain, Nasser Hussain react on it

Who will replace Rohit Sharma as India captain: रोहित शर्मा ने अचानक से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर फैन्स को चौंका दिया है. अब रोहित के बाद भारत का अगला कप्तान कौन होगा. इसको लेकर बातें शुरू हो गई है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने रोहित शर्मा को लेकर बात की और कहा कि उनका अचानक से टेस्ट से संन्य़ास लेना उन्हें चौका गया है. इसके अलावा पूर्व इंग्लिश कप्तान ने उस क्रिकेटर के बारे में बात की है जो शायद भारत का अगला टेस्ट कप्तान बन सकते हैं .

स्काई स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए नासिर ने अपनी राय रखी और कहा, "यह आपको आश्चर्यचकित करता है क्योंकि उन्होंने जो  इंटरव्यू दिए थे, उसमें रोहित ने इंग्लैंड दौरे का इंतजार करने की बात कही थी. इसलिए उनके अचानक टेस्ट से संन्यास लेना मेरे लिए आश्चर्यचकित बात थी. दुख की बात है कि जब एक टेस्ट करियर समाप्त होता है, तो वह एक महत्वपूर्ण क्रिकेटर का करियर भी खत्म होता है".

पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा, "मुझे उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने में मज़ा आया, वो एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं, उनके पास शॉट खेलने के लिए काफी समय होता था.  वह 50 ओवर के क्रिकेट में खेलेंगे,  मैंने उन्हें एक कप्तान के रूप में भी पसंद किया, उन्होंने अपने खिलाड़ियों के साथ सख्त होने के बीच सही संतुलन बनाए रखा"

पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने माना है कि "यदि बुमराह भारत के अगले टेस्ट कप्तान नहीं बनते हैं तो यकीनन शुभमन गिल भारत के अगले टेस्ट कप्तान बन सकते हैं. नासिर हुसैन ने माना है कि बुमराह यदि कप्तानी के लिए ऱाजी नहीं होते हैं तो भारत के पास गिल के रूप में विकल्प हैं. केएल राहुल भी कतार में हैं लेकिन फेवरेट गिल नजर आ रहे हैं."

गिल कप्तान और पंत उपकप्तान हो सकते हैं 

बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट में भारतीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है जबकि खेल के इस पारंपरिक प्रारूप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नए उप-कप्तान होंगे. उप-कप्तान का चयन सरल लगता है क्योंकि पंत विदेशी परिस्थितियों में भारत के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं और जसप्रीत बुमराह का कद इतना बड़ा है कि उन्हें उप-कप्तान की भूमिका के लिए नहीं चुना जा सकता है और साथ ही जब उनकी खुद की फिटनेस भी संदिग्ध है तो उनका पूरी सीरीज के लिए खेलना अनिश्चित है. 

पंत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में शतकों के साथ 42 से अधिक के औसत से इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. वह इन देशों में सात बार 90 और 99 के बीच स्कोर बना चुके हैं.  BCCI के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘अगर बुमराह कप्तान नहीं हैं तो उन्हें उप-कप्तानी की पेशकश करने का कोई मतलब नहीं है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com