
Sushant Mishra and Saqib Hussain IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन 2024 में जहां दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश हुई वही बिहार के दो हाल गोपालगंज के शाकिब हुसैन और दरभंगा के सुशांत मिश्रा को दो अलग अलग फ्रेंचाइजी ने बोली लगाकर खरीदा, दोनों खिलाड़ियों की किस्मत तब चमकी जब सुशांत मिश्रा को गुजरात टाइटंस ने 2.20 करोड़ और शाकिब हुसैन को कोलकाता ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा. गुजरात टाइटंस के खेमे में शामिल हुए दरभंगा के अलीनगर के तुमौल गांव निवासी सुशांत मिश्रा फ़िलहाल अपने परिवार के साथ झारखंड में रहते हैं और झारखंड से ही खेलते हैं
Can't keep 𝙨𝙝𝙖𝙣𝙩 anymore, looking forward to meet you too, Sushant bhai! 💙😎🙏#AavaDe | #IPLAuction pic.twitter.com/oByySOlU4h
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) December 19, 2023
Sakib Hussain is a Knight! 🤗 pic.twitter.com/op5lCjDo5c
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 19, 2023
मुकेश कुमार के बाद बिहार के इस लाल ने किया कमाल
टीम इंडिया के खिलाड़ी मुकेश कुमार के साथ ही बिहार के गोपालगंज से एक और खिलाड़ी शाकिब हुसैन (Saqib Hussain) जो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से खेलते हैं उनको आईपीएल ऑक्शन 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा, इस नीलामी में बिहार के एक और खिलाड़ी का नाम शामिल विपिन सौरभ का नाम था जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं