विज्ञापन

Watch: पंत के "प्लाइंग कैच" हुआ वायरल, लेकिन फैंस नहीं हैं खुश, विकेटकीपर को दिखा रहे आइना

Rishabh Pant: बांग्लादेश के खिलाफ टीम चयन से पहले पंत सेलेक्टरों को बताने में लगे हैं कि वह पूरी तरह से फिट हैं

Watch: पंत के "प्लाइंग कैच" हुआ वायरल, लेकिन फैंस नहीं हैं खुश, विकेटकीपर को दिखा रहे आइना
Rishabh Pant: पंत के सुपर कैच की चर्चा जोर-शोर से बनी हुई है
नई दिल्ली:

Duleep Trophy:  टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर वापसी करने के बाद फिटनेस के लिए आलोचकों के निशाने पर रहे हैं. पंत की कीपिंग को लेकर अलग-अलक विकेटकीपरों से तुलना हो रही है, लेकिन अक्सर खिलाड़ी आलोचकों को जवाब देने के लिए मौके का इंतजार करता है. और ठीक ऐसा ही मौका ऋषभ (Rishabh Pant's super catch) को खेले जा रहे दलीप ट्ऱॉफी मुकाबले के दूसरे दिन भारत बी के खिलाफ तब मिला, जब टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे भारत ए के ओपनर  मयंक अग्रवाल निगाहें जमने के बाद ग्लांस करने गए, तो पंत ने ऐसा कैच पकड़ा कि कम से कम आलोचकों के मुंह फिटनेस और विकेटकीपिंग को लेकर जरूर बंद हो गए होंगे. 

दरअसल पहले बैटिंग में जलवा बिखरने वाले दिल्ली के पेसर नवदीप सैनी की लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद पर ग्लांस करने की कोशिश की, लेकिन इस कोशिश को ऋषभ पंत ने अपनी बाईं ओर छलांग लगाकर नाकाम कर दिया. ऐसा सुपर कैच पकड़ा कि देखते ही देखते वायरल हो गया. 

फैंस कह रहे हैं कि पंत टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार है. निश्चित तौर पर पंत बता रहे हैं कि वह स्टंप के पीछे बेहतरीन कर रहे हैं, लेकिन इसका जवाब भी तैयार है फैंस के पास

निश्चित तौर पर जब विकेटकीपिंग के लिए प्रतिस्पर्धी कई हो चले हैं, तो ऐसे कमेंटों की अनदेखी नहीं की जा सकती. सरल भाषा में तंज किया है इस फैन ने

बात तो ठीक है कि आप दलीप ट्रॉपी जैसी प्रतियोगिता में वह रवैया दिखाएं, जिसकी यह हकदार है.हर समय एक ही गीयर में बैटिंग नहीं की जा सकती

जब हालिया आंकड़े ऐसे हों, तो फैंस को मौका देना ठीक बात नहीं है. और जब मौका मिलेगा, तो फैंस छोड़ेंगे नहीं

निश्चित तौर पर जुरेल एंगल की अनदेखी नहीं की जा सकती, लेकिन अब तो बहस इस स्तर तक होनी शुरू हो गई है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com