
एशिया कप 2022 में ब्लॉकबस्टर भारत बनाम पाकिस्तान मैच दुबई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में विराट कोहली पर सभी की नजरें हैं, लेकिन मैच शुरू होने से पहले एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है इस तस्वीर में विराट कोहली और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम गले लगते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया और साथ ही प्लेइंग इलेवन के बारे में एक बड़े फैसले की घोषणा की क्योंकि अनुभवी दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत के ऊपर चुना गया था. टूर्नामेंट के लिए कमेंट्री पर आए अकरम ने कोहली के साथ गर्मजोशी से गले लगाया और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसमें प्रशंसक इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं.
Virat Kohli hugged Wasim Akram just before the action begans between the arch rivals India and Pakistan. What a moment! #PAKvIND #AsiaCup2022 pic.twitter.com/ZD0WXpdoRO
— Senzelaaa (@senzelaaa) August 28, 2022
Virat Kohli hugged Wasim Akram and Irfan Pathan in the ground during the commentary. pic.twitter.com/itfQIwmnde
— Ishika Pandey (@Ishika_Pandey45) August 28, 2022
Virat Kohli hugged Wasim Akram and Irfan Pathan during training. pic.twitter.com/qxR5VT0r7R
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 28, 2022
इसके बाद विराट बढ़ गए और भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को भी उन्होंने गले लगाया. बता दें कि सभी की नजरें आज भारत के पूर्व कप्तान पर है क्योंकि वह एक ब्रेक से लौटे हैं और रन-स्कोरिंग फॉर्म में वापस आना चाहते हैं. भारत पिछले साल इसी मैदान पर टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान से हार गया था और प्रशंसकों को उम्मीद है कि वे इस बार बाबर आजम की टीम पर पलटवार कर सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं