विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2022

IND vs PAK : मैच से पहले वसीम अकरम ने विराट कोहली को लगाया गले, तस्वीर हो रही है वायरल

टूर्नामेंट के लिए कमेंट्री पर आए अकरम ने कोहली को गर्मजोशी से गले लगाया और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसमें प्रशंसक इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं. 

IND vs PAK : मैच से पहले वसीम अकरम ने विराट कोहली को लगाया गले, तस्वीर हो रही है वायरल
वसीम अकरम ने विराट कोहली को गले लगाया
नई दिल्ली:

एशिया कप 2022 में ब्लॉकबस्टर भारत बनाम पाकिस्तान मैच दुबई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में विराट कोहली पर सभी की नजरें हैं, लेकिन मैच शुरू होने से पहले एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है इस तस्वीर में विराट कोहली और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम गले लगते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया और साथ ही प्लेइंग इलेवन के बारे में एक बड़े फैसले की घोषणा की क्योंकि अनुभवी दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत के ऊपर चुना गया था.  टूर्नामेंट के लिए कमेंट्री पर आए अकरम ने कोहली के साथ गर्मजोशी से गले लगाया और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसमें प्रशंसक इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं. 

इसके बाद विराट बढ़ गए और भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को भी उन्होंने गले लगाया. बता दें कि सभी की नजरें आज भारत के पूर्व कप्तान पर है क्योंकि वह एक ब्रेक से लौटे हैं और रन-स्कोरिंग फॉर्म में वापस आना चाहते हैं. भारत पिछले साल इसी मैदान पर टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान से हार गया था और प्रशंसकों को उम्मीद है कि वे इस बार बाबर आजम की टीम पर पलटवार कर सकती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com