
टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान की अमेरिका के हाथों शर्मनाकर हार को लेकर लगातार चर्चा अभी भी जारी है. निश्चित तौर पर इस हार का असर भारत के खिलाफ (Ind vs Pak) रविवार को खेले मुकाबले में उसके खिलाड़ियों की मनोदशा पर भी पड़ेगा ही पड़ेगा. पाकिस्तान इस मुकाबले में सुपरओवर में हारा था. अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाकर पाकिस्तान को 19 रन का लक्ष्य दिया था. अगर अमेरिकी टीम इतने रन बटोरने में सफल रही, तो इसके पीछे आमिर की खटिया गेंदबाजी रहे, जिन्होंने ओवर में तीन वाइड गेंद फेंकी.
Muhammad Amir asked Babar to continue with fast bowlers because the batter playing well against the spin but Babar opted to go with spinner and shadab give away 11 crucial Runs pic.twitter.com/UDX0cwZyQ3
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) June 7, 2024
मैच के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर बाबर आजम से अपना 15वां ओवर पूरा करने के बाद स्पिनर को ओवर न थमाने की बात कह रह रहे हैं. आमिर को स्टंप के माइक्रोफोन में कहते हुए समझा जा सकता है, एरॉन जोंस स्पिनरों को अच्छा खेलता है और अगला ओवर किसी पेसर को थमाना अच्छा फैसला होगा.
लेकिन आमिर की इस सलाह को न मानते हुए बाबर ने ठीक अगला ओवर शादाब खान को थमा दिया. और इस ओवर में जोंस ने चौथी गेंद पर छक्का जड़ते हुए ओवर से 11 रन बटोरे. लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान ने एक समय खुद को ऐसी जगह ला खड़ा किया, जहां अमेरिका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रन बनाने थे, लेकिन इस ओवर में हैरिस रऊफ ने दो लोअर फुलटॉस गेंद फेंकी और ये भी पाकिस्तान को बहुत महंगी पड़ीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं