विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2024

अमेरिका ने विश्व कप के अपने पहले ही मैच में बना दिया तूफानी रिकॉर्ड, क्रिकेट जगत हुआ अभिभूत, क्या यह पाकिस्तान...

USA vs CAN, 1st Match: अमेरिका ने कनाडा के खिलाफ जैसी बल्लेबाजी की, उससे निश्चित तौर पर कई टीमों को वॉर्निंग जारी हुई है

अमेरिका ने विश्व कप के अपने पहले ही मैच में बना दिया तूफानी रिकॉर्ड, क्रिकेट जगत हुआ अभिभूत, क्या यह पाकिस्तान...
USA vs CAN, 1st Match: अमेरिका के बल्लेबाज टीम की कनाडा पर जीत के बाद गले मिलते हुए
नई दिल्ली:

रविवार को भारतीय दिन के हिसाब से शुरू हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के पहले ही मैच में विश्व कप इतिहास में पहला मैच खेल रही अमेरिकी टीम ने अपने खेल से सभी को हैरान कर दिया. पिछले कई सालों से खेल रहे कनाडा को अमेरिका ने 7 विकेट से हरा दिया. कनाडा ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 194 रन बनाए, तो अमेरिका ने 17.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर ही 197 रन बना लिए. और स्कोर को तेजी से हासिल करने का काम किया एरॉन जोंस (Aron Jones) की तूफानी पारी ने. जोंस ने सिर्फ 40 गेंदों पर 4 चौकों और 10 छक्कों से बिना आउट हुए 94 रन बनाए. उनका साथ एंड्रियस गौस ने भी 46 गेंदों पर 65 रन बनाए. जब ये पिच पर थे, तो इनके आतिशी अंदाज से ऐसा तूफानी रिकॉर्ड बना कि फैंस ने दांत तले उंगली दबा ली. 

यह भी पढ़ें: 

अमेरिका की तूफानी जीत

इस तूफानी रिकॉर्ड के क्या कहने!

दरअसल अमेरिका ने कनाडा के दिए 195 के टारगेट को 17.3 ओवरों में हासिल किया, लेकिन इसमें अहम बात यह थी कि अमेरिकी बल्लेबाजों ने आखिरी दस ओवरों में 149 रन बनाए. मतलब आखिरी दस ओवरों में  लगभग 15 रन प्रति ओवर की दर से बल्लेबाजी. अब फैंस इस तूफानी रिकॉर्ड को पाकिस्तान से जोड़कर देख रहे हैं क्योंकि अमेरिका को अगला मैच पाकिस्तान से खेलना है. 

पाकिस्तान बच पाएगा अमेरिका से?

एरॉन जोंस की तूफानी बैटिंग को देखते हुए और अमेरिका के कारनामे को देखते हुए अब फैंस चर्चा कर रहे हैं कि क्या महान अनिश्चितता के खेल में पाकिस्तान पर तो इसका असर नहीं पड़ेगा? क्या पाकिस्तान की टीम इस शिशु टीम से खुद को बचा पाएगी क्योंकि अमेरिका के पास खोने को कुछ भी नहीं है. अमेरिका का पाकिस्तान से मुकाबला डलास में 6 जून को होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com