विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2020

उमर अकमल ने बैन घटने पर दिया रिएक्शन, बोले- मैं अभी भी खुश नहीं हूं.."

उमर अकमल (Umar Akmal) का तीन साल का प्रतिबंध ‘सहानुभूति’ के आधार पर बुधवार को घटाकर 18 महीने का कर दिया गया जो साल के शुरू में भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट नहीं करने के लिये लगाया गया था

उमर अकमल ने बैन घटने पर दिया रिएक्शन, बोले- मैं अभी भी खुश नहीं हूं.."
उमर अकमल के बैन की सजा 3 साल से घटाकर 18 महीने की गई, बोले- मै अभी भी खुश नहीं हूं

पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) का तीन साल का प्रतिबंध ‘सहानुभूति' के आधार पर बुधवार को घटाकर 18 महीने का कर दिया गया जो साल के शुरू में भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट नहीं करने के लिये लगाया गया था. हालांकि इस क्रिकेटर ने कहा कि वह इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं और वह निलंबन को पूरी तरह से हटाने के लिये लड़ेंगे. अकमल का प्रतिबंध अब फरवरी 2020 से अगस्त 2021 तक प्रभावी होगा. स्वतंत्र अधिनिर्णायक फकीर मोहम्मद खोखर ने 30 साल के खिलाड़ी के प्रतिबंध को कम किया. यह बल्लेबाज हालांकि इससे खुश नहीं है और वह दोबारा अपील करना चाहते हैं.

उन्होंने इस फैसले के बाद यहां स्थानीय मीडिया से कहा, ‘‘मुझसे पहले भी काफी क्रिकेटर थे जिन्होंने भ्रष्टाचार किया था लेकिन किसी को भी मेरे जैसी सख्त सजा नहीं दी गयी थी. मैं एक बार फिर अपील करूंगा कि मेरी सजा और कम कर दी जाये. ''उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस निलंबन से खुश नहीं हूं.  

ICC Test Ranking: स्टुअर्ट ब्रॉड को मिला बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम, विराट की पोजीशन पर कोई असर नही

खोखर ने अपने आदेश में कहा कि अकमल के खिलाफ मामला साबित हो गया था लेकिन उन्होंने सहानुभूति दिखाते हुए प्रतिबंध की अवधि को कम कर दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ‘‘सहानुभूति दिखाते हुए स्वतंत्र अधिनिर्णायक ने उमर अकमल का प्रतिबंध एक साल छह महीने कम कर दिया.

अकमल पर अप्रैल में तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया था क्योंकि वह पाकिस्तान सुपर लीग से पहले भ्रष्टाचार की पेशकश की रिपोर्ट करने में असफल रहे थे. उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी लेकिन उन्होंने अपने पक्ष को सही साबित करने की भी कोशिश की. वह पाकिस्तान के लिये टेस्ट मैच 2009 के अंत में खेले थे लेकिन हालिया अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ टी20 घरेलू श्रृंखला थी.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: