ये हैं वनडे क्रिकेट के पांच सबसे बड़े स्कोर, जिनमें लगी रिकॉर्डों की भी झड़ी

ये हैं वनडे क्रिकेट के पांच सबसे बड़े स्कोर, जिनमें लगी रिकॉर्डों की भी झड़ी

एलेक्स हेल्स, एबी डिविलियर्स, हर्शेल गिब्स और सनथ जयसूर्या

नई दिल्ली:

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए तीन विकेट पर 444 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. यह अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इंग्लैंड ने 10 साल पुराने श्रीलंका (443/9) के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास अपने नाम कर लिया है.

वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये हैं 5 सबसे बड़े स्कोर

1. पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड - 444/3
इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स ने 171, जोश बटलर ने 90 नाबाद, जो रूट ने 85 और इयोन मोर्गन ने नाबाद 57 रन की धुआंधार पारियां की बदौलत 444 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. रनों का इतना पहाड़ खड़ा करने के लिए इंग्लैंड ने सिर्फ 3 विकेट गंवाए. जवाब में पाकिस्‍तान की पूरी पारी 275 रन पर आउट हो गई और इंग्‍लैंड ने 169 रन से मैच जीता.

2. नीदरलैंड्स के खिलाफ श्रीलंका - 443/9
साल 2006 में नीदरलैंड्स के एम्सटेलवीन में श्रीलंकाई टीम ने मेजबानों के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और रनों का अंबार लगा दिया. श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 443 रन बनाए. इस विशाल स्कोर में सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 157 और तिलकरत्ने दिलशान ने नाबाद 117 रन का योगदान दिया. नीदरलैंड्स की टीम ने इस मैच में 34 अतिरिक्त रन लुटाए. श्रीलंकाई टीम ने यह मैच 195 रनों से जीत लिया.

3. वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका - 439/2
साल 2015 में जोहानिसबर्ग के वांडर्रस स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सलामी बल्लेबाज हाशिम आमला ने नाबाद 153 रन बनाए. दूसरे सलामी बल्लेबाज राइली रौशो ने 128 और कप्तान एबी डिविलियर्स ने तो सिर्फ 44 गेंदों में 149 रन की धुंआधार पारी खेलकर 439 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने में टीम की मदद की. दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 148 रन के विशाल अंतर से जीत लिया.

4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका - 438/9
साल 2006 में जोहानिसबर्ग के वांडर्रस स्टेडियम में खेले गए इस मैच को वनडे क्रिकेट के सबसे रोमांचक मैचों में से एक माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और कप्तान रिकी पोंटिंग 164, माइकल हसी 81, साइमन कैटिच 79 और एडम गिलक्रिस्ट 55 रन की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 434 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. पहली पारी खत्म होने के बाद शायद ही कोई क्रिकेट प्रशंसक या पंडित होगा जिसे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की हार आशंका भी होगी. लेकिन क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. सिर्फ 3 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने हर्शेल गिब्स 175, कप्तान ग्रीम स्मिथ 90 और मार्क बाउचर नाबाद 50 रन की बदौलत एक गेंद शेष रहते 438 रन बनाकर एक विकेट से यह मैच जीत लिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज माइक लेविस ने अपने 10 ओवरों में 113 रन लुटाए.

5. भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका - 438/4
अक्टूबर 2015 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 109, फाफ डु प्लेसिस 133 (रिटायर्ड हर्ट) और कप्तान एबी डिविलियर्स 119 की शानदार पारियों की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 438 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 106 रन लुटाए. जवाब में भारतीय टीम 36 ओवर में ही 224 रन पर ढेर हो गई और उसे 214 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

400 से ऊपर के स्कोर की बात की जाए तो ऐसा विशाल स्कोर खड़ा करने में दक्षिण अफ्रीकी टीम अव्वल है. दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 6 बार 400 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है और उसने यह सभी मैच जीते हैं. टीम इंडिया ने भी 5 बार 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है और भारत का जीत रिकॉर्ड भी 100 फीसदी रहा है. इस मैच को मिलाकर इंग्लैंड ने 2 बार 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया और उसे दोनों में सफलता मिली. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने दो-दो बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीते और एक-एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने सिर्फ एक बार 400 का आंकड़ा छुआ और उसे इसमें जीत मिली.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com