
Team India's Bangladesh tour is deferred: इस साल अगस्त के महीने में टीम इंडिया का प्रस्तावित बांग्लादेश दौरा करीब एक साल के लिए टाल दिया गया है. दोनों देशों के बोर्डों ने आपसी सहमति के बाद यह फैसला लिया. इस दौरे में भारत को व्हाइट-बॉल सीहीज के तहत तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने थे, लेकिन अब दौरा स्थगित होने से निश्चित ही करोड़ों फैंस खासे निराश होंगे. वैसे यह दौरा स्थगित होना काफी हैरानी की बात है क्योंकि इसे अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा था. अब टीम इंडिया अगले साल सितंबर के महीने में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी.
शेड्यूल का हो चुका था ऐलान
इस व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान पहले ही हो चुका था. और दोनों देशों के बीच पहला वनडे 17 अगस्त को ढाका के शेर बांग्ला नेशनल स्टेडियम में होना था, तो वहीं दौरे का समापन 31 अगस्त को इसी स्टेडियम में आखिरी टी-20 के साथ होना था. बहरहाल, दोनों देशों के ही बोर्डों ने अपनी-अपनी टीम के व्यस्त कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताएं और शेड्यूल को और सहज बनाने के चलते यह फैसला लिया है.
इसका मतलब यह है कि...
बांग्लादेश दौरा स्थगित होने का मतलब है शायद बीसीसीआई खिलाड़ियों को आराम देना चाहता है. इंग्लैंड दौरा 4 अगस्त को खत्म होगा और टीम को लौटने में शायद एक-दो दिन और. ऐसे में पूर्व में 17 अगस्त से प्रस्तावित बांग्लादेश दौरे के बीच खिलाड़ियों के लिए आराम करने और फिर से एक और सीरीज के लिए खुद को तरोताजा करने का समय काफी कम था. हालांकि, यह व्हाइट-बॉल सीरीज थी, लेकिन टेस्ट टीम के कई खिलाड़ी व्हाइट बॉल फॉर्मेट के सदस्य हैं. बहरहाल, दौरा करीब एक साल टलने का मतलब यह है कि टीम इंडिया अब अपना अगला व्हाइट-बॉल मैच 19 अ्कटूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेलेगी, जब तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला पहला डे-नाइट मैच खेला जाएगा.
(खबर जारी है...)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं