विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2024

India vs Afghanistan T20: पाकिस्तान का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ नंबर 1 बनी टीम इंडिया, विश्व क्रिकेट में मची खलबली

India Most wins in T20Is: रवि बिश्नोई दूसरा सुपर करने उतरे और उनकी तीन गेंद में अफगानिस्तान ने एक रन पर दो विकेट गंवा दिये जिससे भारत मैच जीत गया

India vs Afghanistan T20: पाकिस्तान का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ नंबर 1 बनी टीम इंडिया, विश्व क्रिकेट में मची खलबली
India Achieve most wins in men's T20Is: भारत ने पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

IND vs AFG 3rd T20: भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही T20I श्रृंखला में काफी प्रभावशाली रही और तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में जीत ने उन्हें खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एक बड़ा अंतर दिला दी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने तीन मैचों में जीत के साथ सीरीज अपने नाम कर चुकी है और बेंगलुरु में तीसरे टी20 मैच में जीत के साथ ऐतिहासिक वाइटवॉश कप दिया. अब तक, भारत और पाकिस्तान दोनों के पास T20I इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे अधिक वाइटवॉश द्विपक्षीय सीरीज (8) था (Team India Most Bilateral Series Wins in T20I) लेकिन बुधवार को तीसरा टी20 मैच जीतने के साथ ही भारत की कुल संख्या 9 हो गई और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है.

तीसरे और आखिरी मैच में कप्तान रोहित (Rohit Sharma vs AFG) का बल्ला चला. रोहित (Rohit Sharma Century vs AFG) ने अपना शतक 63 गेंद में पूरा किया जो 2018 में लखनऊ में वेस्टइंडीज के खिलाफ 111 रन के बाद उनका पहला टी20 शतक है. रोहित ने टी20 में अपना सर्वोच्च स्कोर भी बनाया. इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 118 रन था जो श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 2017 में इंदौर में लगाया था. जून में विश्व कप से पहले यह सीरीज जीतना भारत के लिए एक खास उपलब्धि है. 

रोहित शर्मा के नाबाद शतक के बावजूद दूसरे सुपर ओवर के रोमांच तक पहुंचे तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 3-0 से सूपड़ा साफ किया. कप्तान रोहित शर्मा ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए नाबाद शतक जमाया जिसकी मदद से भारत ने शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए चार विकेट पर 212 रन बनाये.

जवाब में अफगानिस्तान ने रहमनुल्लाह गुरबाज (50), कप्तान इब्राहिम जदरान (50) और गुलबदीन नईब (नाबाद 55 रन) के अर्धशतकों से निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 212 रन बनाये जिससे स्कोर टाई हुआ और मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा. पहले सुपर ओवर में मुकेश कुमार गेंदबाजी करने आये जिसमें अफगानिस्तान ने एक विकेट पर 16 रन बनाये. भारत ने रोहित के दो छक्कों से एक विकेट गंवाकर 16 रन बना लिये और स्कोर फिर टाई हो गया. इससे फिर दूसरा सुपर ओवर खेला गया। इसमें रोहित पांचवीं गेंद पर रिटायर्ड हो गये थे.

दूसरे सुपर ओवर में भारतीय टीम ने रोहित के एक छक्के और एक चौके से पांच गेंद में दो विकेट गंवाकर 11 रन बनाये. इसमें रोहित रन आउट हुए और फरीद अहमद ने रिंकू सिंह को आउट किया. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi in Super Over vs AFG) दूसरा सुपर करने उतरे और उनकी तीन गेंद में अफगानिस्तान ने एक रन पर दो विकेट गंवा दिये जिससे भारत मैच जीत गया.

इन टीमों के खिलाफ भारत ने टी20 सीरीज क्लीन स्वीप से जीता है

1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (2015/16)- भारत ने 3-0 से सीरीज जीती

2. भारत बनाम श्रीलंका    (2017/18)  भारत ने 3-0 से सीरीज जीती

3. भारत बनाम वेस्टइंडीज  (2018/19)  भारत ने 3-0 से सीरीज जीती

4. भारत बनाम वेस्टइंडीज  (2019)-20) भारत ने 3-0 से सीरीज जीती

5. भारत बनाम न्यूजीलैंड   (2019/20)  भारत ने 5-0 से सीरीज जीती

6. भारत बनाम न्यूजीलैंड   (2021/22)  भारत ने 3-0 से सीरीज जीती

7. भारत बनाम वेस्टइंडीज (2021/22)  भारत ने 3-0 से सीरीज जीती

8. भारत बनाम श्रीलंका    (2021/22)  भारत ने 3-0 से सीरीज जीती

9. भारत बनाम अफगानिस्तान (2024) भारत ने 3-0 से सीरीज जीती

(भाषा इनपुट के साथ) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ind vs Ban 1st Test: "मैंने किसी बल्लेबाज को ऐसे...", अजय जडेजा ने पकड़ी जायसवाल की बैटिंग में बड़ी खामी
India vs Afghanistan T20: पाकिस्तान का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ नंबर 1 बनी टीम इंडिया, विश्व क्रिकेट में मची खलबली
Travis Head becomes first Australian batsman to score fastest half century in T20I against England
Next Article
जो कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ नहीं कर पाया, वो Travis Head ने कर दिखाया, इतिहास के पन्नों में हुए अमर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com