
Sunil Narine, KKR MOST Player of the Match awards: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर सुनील नरेन ने एक बार फिर से खुद को बल्लेबाजों के लिए बीस साबित करते हुए अपनी गेंदबाजी का दमखम दिखाया. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके होम ग्राउंड चेपॉक में जिस तरह से ध्वस्त किया, वह काबिले तारीफ है. नरेन ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और अपनी टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो साबित हुए.
यह सब आईपीएल 2025 के 23वें मैच में हुआ जब नरेन एंड कंपनी के सामने पांच बार की चैंपियन टीम महज 103 रनों पर सिमट गई. नरेन को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. आईपीएल 2018 से अब नरेन को 99 मैचों में 9 बार प्लेयर ऑफ द मैच मिल चुका है. जब बात केकेआर के लिए यह अवार्ड जीतने की आती है, नरेन का कोई सानी नहीं है. उन्होंने केकेआर के लिए 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता है, जो सबसे ज्यादा है. आंद्रे रसेल 15 बार ऐसा कर चुके हैं.
वहीं बात अगर आईपीएल में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी की करें तो यह एबी डिविलियर्स के नाम है, जिन्होंने 25 बार यह अवॉर्ड जीत है. जबकि दूसरे स्थान पर क्रिस गेल हैं और तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं.
आईपीएल में सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी | ||
खिलाड़ी का नाम | मैच | कितनी बार जीता प्लेयर ऑफ द मैच |
एबी डिविलियर्स | 184 | 25 |
क्रिस गेल | 142 | 22 |
रोहित शर्मा | 261 | 19 |
डेविड वार्नर | 184 | 18 |
विराट कोहली | 257 | 18 |
एमएस धोनी | 270 | 17 |
शेन वॉटसन | 145 | 16 |
यूसुफ पठान | 174 | 16 |
सुनील नरेन | 182 | 16 |
केएल राहुल | 135 | 15 |
आंद्रे रसेल | 133 | 15 |
रवींद्र जड़ेजा | 246 | 15 |
36 साल के इस गेंदबाज ने 181 आईपीएल मैचों में अब तक 25.46 की औसत के साथ 185 विकेट लिए हैं और वह आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. आईपीएल एक निर्मम खेल है जहां पर स्पिन गेंदबाजों को छक्का मारने के लिए विशेषकर टारगेट किया जाता है. युजवेंद्र चहल, पीयूष चावला, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा जैसे धुरंधरों की गेंदबाजी पर जहां इस लीग में अब तक 200 से ज्यादा छक्के लग चुके हैं, वहीं नरेन ने सिर्फ 175 छक्के ही खाए हैं.
सुनील नरेन ने सीएसके के खिलाफ अब तक 26 विकेट लिए हैं, जो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किसी गेंदबाज द्वारा लिए गए दूसरे सर्वाधिक विकेट हैं. नरेन का जादू केवल सीएसके पर ही नहीं, बल्कि महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ भी खूब चलता है. टी20 क्रिकेट में धोनी ने इस मिस्ट्री गेंदबाज के खिलाफ सिर्फ 52.17 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है और औसत सिर्फ 16 की रही है. खास बात यह है कि धोनी आईपीएल में नरेन की बॉलिंग पर सिर्फ एक बार ही चौका लगा सके हैं और यह चौका भी फ्री हिट पर आया था.
मैच के बाद नरेन ने कहा,"मैं अपनी ताकत पर ध्यान देने की कोशिश कर रहा हूं. बल्लेबाज अच्छा खेलते हैं, लेकिन अगर आप उन पर ज्यादा ध्यान देते हैं, तो आप पहले से ही दबाव में आ जाते हैं. आप अभ्यस्त हो जाते हैं और जितनी जल्दी हो सके तालमेल बैठाने की कोशिश करते हैं. आप देखते हैं कि पावरप्ले में क्या होता है और टीम की मदद करने की कोशिश करते हैं. यह बहुत सीधी बात है कि आपका काम टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाना है. कभी-कभी यह काम करता है, कभी-कभी नहीं."
यह भी पढ़ें: CSK vs KKR: धोनी भी नहीं बदल पाए चेन्नई सुपर किंग्स का 'भाग्य', आईपीएल इतिहास में पहली बार मिली इतनी शर्मनाक हार
यह भी पढ़ें: CSK vs KKR: सुनील नरेन ने रचा इतिहास, अश्विन, राशिद खान का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं