
Sunil Gavaskar on toughest bowlers in World cricket: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं. गावस्कर ने अपने करियर में 125 टेस्ट मैच खेले और सबसे हैरानी भरी बात ये रही है कि गावस्कर बिना हेलमेट के बल्लेबाजी किया करते थे. गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10000 रन और 36 शतक लगाने का कमाल किया था. अब उन्होंने उस गेंदबाज के बारे मे ंबात की है जिसे वो अपने समय में सबसे खतरनाक मानते थे और उनके खिलाफ सामना करना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था.
गावस्कर ने The Front Bar के साथ इंटरव्यू के दौरान उस गेंदबाज का नाम बताया है जिसे वो विश्व क्रिकेट का ऑल टाइम सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं. गावस्कर ने एंडी रॉबर्ट्स (Sunil Gavaskar on Andy Roberts) को विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज चुना है. सुनील गावस्कर ने एंडी रॉबर्ट्स को लेकर बात की और कहा कि, "मुझे एंडी रॉबर्ट्स काफी मुश्किल गेंदबाज लगते थे. उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना किसी चुनौती से कम नहीं था".
बता दें कि वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने अपने टेस्ट करियर में केवल 47 मैच खेले लेकिन 202 विकेट लेने में सफल रहे थे. रॉबर्ट्स ने अपने वनडे करियर में 56 मैच खेले थे और 87 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी.
रॉबर्ट्स की बाउंसर से खौंफ खाते थे बल्लेबाज
रॉबर्ट्स वेस्टइंडीज़ की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 1975 और 1979 में इंग्लैंड में पहले दो विश्व कप जीते थे. रॉबर्ट्स अपनी भयंकर गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चोट पहुंचाने के जाने जाते थे. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने एक बार उनकी फेंकी गई एक गेंद को ‘सबसे तेज़ और सबसे भयानक' बताया था.
यही नहीं एक बार साल 1977-78 में क्वीन्स पार्क ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ एक टेस्ट में, रॉबर्ट्स ने अपनी घातक गेंदबाजी से पीटर टूही को घायल कर दिया था. , रॉबर्ट्स की एक घातक बाउंसर को टूही ने हुक करने की कोशिश की, लेकिन वह पूरी तरह से चूक गए और गेंद उनके माथे पर, नाक के ठीक ऊपर लगी. बल्लेबाज़ ज़मीन पर गिर गए और बेहोश हो गए थे. मैदान पर निराशा के दृश्य थे, और पवेलियन की ओर इशारा किया जा रहा था. हालांकि पीटर टूही की जान बच गई लेकिन उनकी गेंदों से बल्लेबाज खौंफ खाने लगे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं