
Sourav Ganguly on India Test Team: पिछले साल भारतीय टीम को अपने घर पर टेस्ट क्रिकेट में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम को सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टेस्ट में लगातार खराब परफॉर्मेंस के कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की खूब आलोचना भी हुई थी. वहीं, अब भारतीय टीम को अपना अगला टेस्ट सीरीज जून में खेलना है. जून में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है. 5 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड जाएगी.
ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या इंग्लैंड में भारतीय अच्छा परफॉर्मेंस कर पाएगी. इस बारे में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी राय दी है और उस बात को उठाया है जो उनके नजर में इस समय भारतीय टेस्ट टीम में सबसे बड़ी चिंता है.
गांगुली ने रेव स्पोर्ट्ज़ पर बात करते हुए कहा, " पंत, राहुल और गिल. जिन्हें अपनी टेस्ट क्रिकेट बल्लेबाजी को और आगे ले जाने की जरूरत है. मेरी एकमात्र चिंता है, आप जानते हैं कि विराट और जायसवाल के अलावा कोई भी ऐसा नहीं है जो घर से बाहर 40 से अधिक औसत बनाए हुए है. राहुल, शुभमन , पंत को इसपर ध्यान देने की जरूरत है. अगर आप एक अच्छी टेस्ट टीम बनना चाहते हैं.. तो टॉप क्रम के तीन से चार बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे और इन बल्लेबाजों को अपना औसत टेस्ट में आगे ले जाना होगा. मुझे पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया, इंग्लैंड में अच्छा परफॉर्मेंस करेगी."

इसके अलावा सौरव गांगुली ने ये भी बताया कि टेस्ट क्रिकेट में जीत हासिल करनी है तो क्या करना होगा. सौरव ने कहा कि टेस्ट में जीत हासिल करनी है तो बोर्ड पर रन टांगने होंगे. बता दें कि गांगुली के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीती थी और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज ड्रॉ कराई थी. गांगुली ने कहा कि "यह केवल इसलिए संभव हो पाया क्योंकि टीम ने लगातार 400, 500, 600 और यहां तक कि 700 का स्कोर बनाया था."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं