
Shubman Gill creates history: मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ अगर शुरुआती दो टेस्ट मैचों की बात करें, तो एक बार को ऐसा लगता है कि मानो यह सीरीज शुभमन गिल vs इंग्लैंड बन गई हो. कम से कम बर्मिंघम टेस्ट के लिए तो ऐसा शत प्रतिशत कहा जा सकता है. गिल (Shubman Gill's mega record) ने मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में भी शतक जड़ा, तो मानो रिकॉर्डों की झड़ी सी लग गई. वहीं, उन्होंने उस मेगा रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली, जो टेस्ट इतिहास के करीब 148 साल में पहले पूर्व दिग्गज विराट कोहली (Gill equeals virat's record) ही कर सके थे. और कारनामा था बतौर कप्तान पहले शुरुआती दो टेस्ट मैचों में ही तीन शतक जड़ने का. सबसे पहले इतिहास में यह मेगा रिकॉर्ड विराट कोहली ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे में बनाया था. बहरहाल, मेगा रिकॉर्ड से अलग गिल के बल्ले से और भी कई कारनामे निकले. चलिए सभी के बारे में बारी -बारी से जान लीजिए.
1. केवल तीसरे भारतीय कप्तान
गिल टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाकर बतौर कप्तान स्पेशल भारतीय क्लब में शामिल हो गए. सबसे पहले सुनील गावस्कर ने इसे अंजाम दिया था. कुल मिलाकर तीन भारतीय कप्तान ही ऐसा कर सके हैं. जानें कब-कब और किसके खिलाफ कारनामे को अंजाम दिया गया
कप्तान बनाम जगह
गावस्कर विंडीज कोलकाता (1978)
विराट ऑस्ट्रेलिया एडिलेड (2014)
गिल इंग्लैंड एजबस्टन
2. दिग्गजों में बन गए नंबर-2 बल्लेबाज
जब बात किसी एक टेस्ट में दोनों पारियों में मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने की आती है, तो इसमें भी गिल टेस्ट इतिहास में शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं. इस कारनामें विशेष में गिल दूसरे नंबर पर आ गए हैं. चलिए जानिए इसमें दुनिया के शीर्ष 5 बल्लेबाज कौन से हैं:
बल्लेबाज पहली + दूसरी पारी कुल रन बनाम
ग्राह्म गूच 333 + 123 456 भारत (1990)
शुभमन गिल 269+ 161 430 इंग्लैंड (2025)
मार्क टेलर 334*+ 92 426 पाकिस्तान (1998)
संगकारा 319+ 105 424 बांग्लादेश (2014)
ब्रायन लारा 400* + -- 400 इंग्लैंड (2004)
3. भारत के 'मैच सिक्सर किंग नंबर-3'
वहीं, जब बात किसी एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की आती है, तो अब गिल भारतीय बल्लेबाजों में नंबर तीन हो गए हैं. उनसे ज्यादा छक्के सिर्फ रोहित शर्मा (13, बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2019) और यशस्वी जायसवाल (12, बनाम इंग्लैंड, साल 2024) ही हैं. गिल बर्मिंघम में 11 छक्के जड़कर इस मामले में भारतीयों में तीसरी पायदान कब्जा ली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं