
- मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय गेंदबाज आकाश दीप चोट के कारण सीरीज के चौथे मुकाबले से बाहर हो गए हैं.
- नीतीश रेड्डी और अर्शदीप पहले ही चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं.
- आकाश दीप की जगह अंशुल कंबोज या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को मौका मिल सकता है.
Akash Deep ruled out of Manchester Test: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल जब मीडिया से सामने आए तो उन्होंने कंफर्म किया कि आकाश दीप सीरीज के चौथे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. आकाश दीप को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले अभ्यास के दौरान चोट लगी थी. बता दें, नीतीश रेड्डी चोट के चलते पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं, जबकि अर्शदीप भी चोटिल हैं और मैनचेस्टर टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं. आकाश दीप का बाहर होना भारत के लिए झटका है क्योंकि यह गेंदबाज बर्मिंघम की जीत का हीरो रहा था.
आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी तीसरे टेस्ट के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. ऐसे में चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव तो तय है. आकाश दीप की जगह क्या अंशुल कंबोज को मौका मिलेगा या फिर प्रसिद्ध कृष्णा वापसी कर पाएंगे, इसको लेकर सवाल है. कप्तान गिल ने अपडेट देते हुए बताया कि कंबोज डेब्यू के बहुत करीब हैं और टीम मैनेजमेंट उनके और प्रसिद्ध के बीच टेस्ट की सुबह फैसला लेगा.
हालांकि, भारतीय गेंदबाजी आक्रमण जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी से मजबूत होगा. यह इस सीरीज का तीसरा मैच होगा, जिसमें जसप्रीत बुमराह खेलेंगे. इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही साफ था कि बुमराह तीन ही मैच खेलेंगे.
28 वर्षीय आकाश दीप वर्तमान में इस सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने तीन मैचों में 28.09 की औसत से 11 विकेट लिए हैं. दूसरे टेस्ट में उन्होंने नई गेंद से कहर बरपाया था और बर्मिंघम में भारत की 336 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. हेडिंग्ले में पहला और लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट हारने के बाद भारत एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 1-2 से पीछे है.
चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज.
यह भी पढ़ें: "भारत के पास अगले टेस्ट मैच में..." मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंग्लैंड के पूर्व स्टार ने किया बड़ा दावा
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर में ऐसा करते ही जो रूट रच देंगे इतिहास, द्रविड़-कैलिस ही नहीं पोटिंग भी छूट जाएंगे पीछे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं